Breaking




कल से 10 दिन पंजाब में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या है वजह?

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Mar, 2025 11:52 PM

arvind kejriwal will be in punjab for 10 days from tomorrow

आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव नहीं जीत पाए। दिल्ली में सत्ता गंवाने के करीब एक महीने बाद, केजरीवाल मंगलवार को 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए पंजाब रवाना होंगे।...

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव नहीं जीत पाए। दिल्ली में सत्ता गंवाने के करीब एक महीने बाद, केजरीवाल मंगलवार को 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए पंजाब रवाना होंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

केजरीवाल 5 मार्च से 15 मार्च तक होशियारपुर में स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में ध्यान सत्र में भाग लेंगे। यह वही केंद्र है, जहां उन्होंने दिसंबर 2023 में भी विपश्यना सत्र में हिस्सा लिया था। इसके पहले भी वह होशियारपुर जा चुके हैं, जब प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में उन्हें समन भेजा था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ा। 2015 से 2024 तक दिल्ली में सत्ता में रहने वाली AAP इस बार 70 सदस्यीय विधानसभा में केवल 22 सीटों पर सिमट गई, जबकि बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर केजरीवाल की पार्टी का वर्चस्व खत्म कर दिया। इस चुनाव में मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती जैसे प्रमुख नेता भी हार गए।

हार के बाद, आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई संगठनात्मक बैठकें कर रही है, और गोपाल राय ने कहा है कि जो नेता अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें ही संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी। इस बीच, पंजाब में कई अफवाहें उड़ रही हैं कि आप के कुछ विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, हालांकि पार्टी ने इन अफवाहों का खंडन किया है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!