Edited By Radhika,Updated: 14 Dec, 2024 01:16 PM
आम आदमी पार्टी के लिए अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी। उन्होंने अपनी चिट्ठी में दिल्ली में कानून व्यवस्था की बदहाली का ज़िक्र...
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी के लिए अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी। उन्होंने अपनी चिट्ठी में दिल्ली में कानून व्यवस्था की बदहाली का ज़िक्र किया है।
अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में राजधानी में बदहाल कानून व्यवस्था का जिक्र किया है। उन्होंने अमित शाह से इस मसले पर मिलने का समय मांगा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. इसके बावजूद दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है."
उन्होंने कहा, "भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है. हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन पर है. दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हैं और खुलेआम फिरौती का कारोबार चला रहे हैं." अपनी चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा कि राजधानी के एयरपोर्ट और स्कूलों को फोन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल रहीं हैं। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है। मैं पूरी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। इसे लेकर प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है।