Edited By Pardeep,Updated: 28 Aug, 2024 12:07 AM
यौन उत्पीड़न मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को मंगलवार को इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया गया। आसाराम बापू को इलाज के लिए राजस्थान हाईकोर्ट से सात दिन की पैरोल मिली।
नेशनल डेस्कः यौन उत्पीड़न मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को मंगलवार को इलाज के लिए महाराष्ट्र ले जाया गया। आसाराम बापू को इलाज के लिए राजस्थान हाईकोर्ट से सात दिन की पैरोल मिली। सूत्रों के मुताबिक, आसाराम बापू इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई पहुंचा। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि आसाराम बापू को कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल जेल से एयरपोर्ट लाया गया। सेंट्रल जेल से बाहर आने के बाद एंबुलेंस आसाराम बापू को लेकर रवाना हो गई। इस दौरान फ्लाइट में आसाराम बापू पुलिस पर गुस्सा होते नजर आया।
महाराष्ट्र के खोपोली स्थित माधवबाग अस्पताल में होगा इलाज
महाराष्ट्र के खोपोली स्थित माधवबाग अस्पताल में आसाराम का इलाज होगा। आसाराम के साथ जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के रातानाडा थाना के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह के साथ चार अन्य कांस्टेबल भी गए हैं। मालूम हो कि आसाराम को राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 13 अगस्त को 7 दिन की पैरोल दी थी।
11 साल में आसाराम को पहली बार मिली है पैरोल
पिछले 11 वर्षों से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम ने पैरोल के लिए पूर्व में कहीं बार याचिकाएं भी लगाई थी, लेकिन यह पहला मौका है जब उपचार के लिए आसाराम को पैरोल मिली है। हाईकोर्ट के आदेश से मिली पैरोल में आसाराम पर कहीं पाबंदियां भी लगाई गई है। कोर्ट द्वारा लगाई गई इन पांबदियों के अनुसार आसाराम 7 दिनों के इलाज में दो लोगों से ही मिल सकेगा।
यौन शोषण केस में जेल में बंद है आसाराम
आसाराम पर शाहजहांपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का आरोप है। जोधपुर पुलिस की एक टीम ने 31 अगस्त 2013 को आसाराम बापू के आश्रम पर छापा मारा था और उसे गिरफ्तार कर लिया था। आसाराम बापू छिंदवाड़ा के एक आश्रम में पाया गया था। पुलिस की एक टीम आसाराम को गिरफ्तार कर जोधपुर ले आई थी। आसाराम बापू एक सितंबर 2013 से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है। 25 अप्रैल 2018 को सेंट्रल जेल में आसाराम बापू की सजा का ऐलान किया गया था।