Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 11:41 AM

आईपीएल 2025 का 18वां सीजन रोमांच से भरपूर है। 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया, लेकिन...
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन रोमांच से भरपूर है। 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया, लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब टीम के हेड कोच आशीष नेहरा अपना धैर्य खो बैठे और डगआउट में गुस्से से चिल्लाते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गुजरात टाइटंस की शानदार बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
-
साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए।
-
शुभमन गिल ने उनका साथ देते हुए 38 रन जोड़े।
-
निचले क्रम के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे आशीष नेहरा नाराज हो गए।
19वें ओवर में क्यों भड़के आशीष नेहरा?
गुजरात की पारी के 19वें ओवर में लगातार दो झटके लगे।
इन दोनों विकेटों के गिरते ही ड्रेसिंग रूम में बैठे आशीष नेहरा गुस्से में चिल्लाते दिखे। उन्होंने अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रखा और उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया
गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 160 रन बना सकी।
-
टिम डेविड ने 53 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
-
मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है, जबकि गुजरात ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की।