Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Mar, 2025 11:25 AM

एस्पिरिन बहुत समय से एक सामान्य दर्द निवारक के रूप में उपयोग की जा रही है। लेकिन अब नए शोध से यह पता चला है कि यह दवाई कैंसर के इलाज में भी मददगार हो सकती है। पहले भी एस्पिरिन के कैंसर के जोखिम को कम करने में प्रभावी होने के बारे में शोध सामने आ...
नेशनल डेस्क. एस्पिरिन बहुत समय से एक सामान्य दर्द निवारक के रूप में उपयोग की जा रही है। लेकिन अब नए शोध से यह पता चला है कि यह दवाई कैंसर के इलाज में भी मददगार हो सकती है। पहले भी एस्पिरिन के कैंसर के जोखिम को कम करने में प्रभावी होने के बारे में शोध सामने आ चुके थे, लेकिन इस नई स्टडी में इसके फायदे के साथ एक चेतावनी भी दी गई है। स्टडी में बताया गया है कि एस्पिरिन कोई इलाज नहीं है और इसके उपयोग से आंतरिक रक्तस्राव का खतरा भी बढ़ सकता है।
कैंसर और एस्पिरिन का संबंध
कैंसर के इलाज के लिए विभिन्न शोध होते रहते हैं। हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा एक नई स्टडी प्रकाशित की गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि एस्पिरिन न सिर्फ दर्द को कम करता है, बल्कि कैंसर के फैलने को भी रोकने में मददगार हो सकता है। शोधकर्ता दशकों से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह दवा सभी प्रकार के कैंसर में एक जैसा काम करेगी। 1988 में की गई एक स्टडी में यह पाया गया था कि एस्पिरिन के नियमित सेवन से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा कम हो सकता है।
अब कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के नए शोध में यह बताया गया है कि एस्पिरिन में एक खास तंत्र होता है, जो कैंसर के फैलने को रोकने में मदद कर सकता है। यह दवा मेटास्टेसिस (कैंसर का शरीर के अन्य हिस्सों में फैलना) को रोकने के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।
कब और कैसे किया जा सकता है एस्पिरिन का उपयोग?
मेटास्टेसिस कैंसर के कारण ज्यादातर मौतें होती हैं, क्योंकि कैंसर कोशिकाएं प्राथमिक ट्यूमर से अलग हो जाती हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लगती हैं। इस प्रक्रिया के दौरान एस्पिरिन शरीर की प्राकृतिक प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है, जिससे कैंसर कोशिकाएं दूसरे अंगों तक नहीं पहुंच पातीं।
यह स्टडी यह भी बताती है कि एस्पिरिन का उपयोग सर्जरी के बाद किया जा सकता है, जब ट्यूमर को हटा दिया गया हो। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि कैंसर कोशिकाएं पहले ही ट्यूमर से बाहर निकल चुकी होती हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लगती हैं। इस दौरान एस्पिरिन का सेवन कैंसर के पुनः फैलने को रोक सकता है।