Edited By Pardeep,Updated: 17 May, 2023 10:28 PM
![assam s lady singham died in a road accident](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_5image_22_05_54601407200-ll.jpg)
कई विवादों में फंसी असम पुलिस की महिला उप-निरीक्षक की मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः कई विवादों में फंसी असम पुलिस की महिला उप-निरीक्षक की मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नागांव जिले में कलियाबोर अनुमंडल के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के तहत सरुभुगिया गांव मे महिला पुलिस अधिकारी की कार एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के समय वह अपनी निजी कार में थी और उन्होंने पुलिस की वर्दी धारण नहीं कर रखी थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/22_05_25213164800.jpg)
सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला पुलिस जुनोमनी राभा, ‘लेडी सिंघम’ या ‘दबंग कॉप’ के नाम से मशहूर थी। वह मोरीकोलोंग पुलिस चौकी की प्रभारी थी और अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाती थी।
कौन थीं जूनमोनी राभा?
असम पुलिस की सब इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा का जन्म 1 जुलाई 1993 को असम के कामरूप जिले में हुआ था। वह इसी जिले के दखिंगों, सिवपुर, कहिलीपारा की रहने वाली थीं। उनके पिता का नाम कमल राभा था। उनका पहले ही देहांत हो चुका है। जूनमोनी को पहले से ही फोर्स में जाने की इच्छा थी। लिहाजा पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने असम पुलिस में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी। जूनमोनी की मेहनत रंग लाई और 1 जुलाई 2017 में उनका चयन असम पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर हुआ। इस दौरान जूनमोनी ने कई स्थानों पर काम किया। लेकिन 13 दिसंबर 2021 उनकी तैनाती नागांव पुलिस विभाग में हुई थी। तब से वो वहीं पर तैनात थी।
मंगेतर को किया था गिरफ्तार
नागांव जिले की सब-इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा के साथ कुछ विवाद भी जुड़े थे। वो अपने काम और काम के तरीके की वजह से लेडी सिंघम कहलाने लगी थी। लोग उन्हें दबंग दरोगा भी कहते थे। उनका नाम उस वक्त चर्चाओं में आया था, जब उन्होंने अपने मंगेतर राणा पोगाग को पिछले साल 8 मई को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ जूनमोनी ने ही प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी राणा को कोर्ट में पेश किया गया था और कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनमोनी एक साल से ज्यादा समय से आरोपी के साथ रिलेशनशिप में थी और अक्टूबर 2021 में उसके साथ सगाई भी कर ली थी।
शादी से पहले खुली थी राणा की पोल
राणा पोगाग ने खुद को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का जनसंपर्क अधिकारी बताते हुए झूठा दावा किया था और ONGC में नौकरी का वादा करके लोगों से लाखों रुपये ठग लिए थे। जब आरोपी पहली बार जूनमोनी से मिला था, तो उसने खुद को ओएनजीसी अधिकारी के तौर पर पेश किया था। वे नवंबर में शादी करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जूनमोनी को पता चला था कि राणा ने कुछ लोगों को ओएनजीसी में नौकरी और ठेके देने का झांसा देकर ठगा है।
जब जूनमोनी को जाना पड़ा था जेल
बात उन दिनों की है, जब सब इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा माजुली में तैनात थीं। तब दो ठेकेदारों ने पुलिस से शिकायत की थी कि माजुली में तैनाती के दौरान उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी राणा पोगाग के साथ मिलकर वित्तीय सौदे किए थे। ठेकेदारों का आरोप है कि उनके साथ ठगी हुई थी। इस मामले में असम पुलिस की एसआई जूनमोनी राभा को लगातार दो दिनों की पूछताछ के बाद 5 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद असम के माजुली जिले की एक अदालत ने जूनमोनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था। बाद में निलंबन हटा लिया गया और वह फिर से सेवा में शामिल हो गईं थी।