Edited By Archna Sethi,Updated: 05 Feb, 2025 07:47 PM
पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सहायता प्रदान की जाए
चंडीगढ़, 5 फरवरी (अर्चना सेठी) पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए तेजी से कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग और पैसको के अधिकारियों के साथ बुधवार को पंजाब सिविल सचिवालय में बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान मंत्री मोहिंदर भगत ने दोनों विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की और पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। मंत्री ने विभाग के अंतर्गत आने वाले सैनिक रेस्ट हाउसों की भी रिपोर्ट ली और उन्हें और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार द्वारा आवंटित बजट और आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर भी चर्चा की गई, ताकि पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जा सके।
मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का कल्याण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में सैनिक बोर्ड की तिमाही बैठक की जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला रक्षा सेवाएं कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठकों की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाए।
मंत्री ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, जिलों में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के साथ जमीनी स्तर पर समन्वय को और मजबूत किया जाए, ताकि वे पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।