Edited By Radhika,Updated: 10 Feb, 2025 04:55 PM
![assistant director himself reached mahakumbh to pick up the viral girl](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_54_369045258monalisa-ll.jpg)
प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई नीली आंखों वाली मोनालिसा भोंसले ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। मोनालिसा फिल्म 'द मणिपुर डायरीज' की शूटिंग के लिए महेश्वर से मुंबई रवाना हो गईं। इस मूवी के असिस्टेंड डॉयरेक्टर महेंद्र लोधी खुद फ्यूचर हीरोइन को...
नेशनल डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई नीली आंखों वाली मोनालिसा भोंसले ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है। मोनालिसा फिल्म 'द मणिपुर डायरीज' की शूटिंग के लिए महेश्वर से मुंबई रवाना हो गईं। इस मूवी के असिस्टेंड डॉयरेक्टर महेंद्र लोधी खुद फ्यूचर हीरोइन को लेने एमपी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मोनालिसा के परिवार के साथ चर्चा की। असिस्टेंट डायरेक्टर महेंद्र लोधी इलाके के थाना इंचार्ज जगदीश गोयल से भी मुलाकात की, ताकि मोनालिसा व उनके परिवारवालों को सुरक्षित पहुंचा सकें। जल्द ही वायरल गर्ल मोनालिसा अब बड़े बैनर की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग से पहले वो तीन महीने तक ट्रेनिंग लेंगी।
मोनालिसा अपने परिवार समेत फ्लाइट के जरिए मुंबई पहुंचेंगी। प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'द मणिपुर डायरीज' में मोनालिसा आर्मी अफसर की बेटी के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा अभिनेता दीपक तिजोरी, मुकेश तिवारी, अमित राव, अनुपम खेर शामिल हैं। फिल्म में मोनालिसा आर्मी अफसर की बेटी का किरदार निभाएंगी। इस शूटिंग को लेकर मोनालिसा काफी खुश नज़र आ रही है।