Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Jan, 2025 11:08 AM
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू में रहने वाले असिस्टेंट इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जब पुलिस ने मृतक के वॉट्सएप स्टेटस पर मिले...
नेशनल डेस्क: छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू में रहने वाले असिस्टेंट इंस्पेक्टर राजकुमार त्रिवेदी ने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जब पुलिस ने मृतक के वॉट्सएप स्टेटस पर मिले रिप्लाई के जरिए आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई। पुलिस ने अब मृतक की पत्नी मृगाक्षी त्रिवेदी और उसकी सास रेखा तिवारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है।
राजकुमार त्रिवेदी ने आत्महत्या से पहले अपने वॉट्सएप स्टेटस पर एक मैसेज डाला था, जिसमें लिखा था, "जिंदगी में एक समय आता है, जब उसे तय करना होता है कि पन्ना पलटना है या किताब बंद करनी है।" इस संदेश पर मृगाक्षी ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, "जितना तुम समझ रहे हो, उतना ही सामने वाला समझ रहा है, और अच्छा है कि आप किताब ही बंद कर दो।" इस कड़वी प्रतिक्रिया से आहत होकर राजकुमार ने फांसी लगा ली।
एसपी अगम जैन ने बताया कि जांच में यह पुष्टि हुई है कि मृगाक्षी त्रिवेदी ने ही अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाया था। घटना के समय राजकुमार की पत्नी और उसकी सास घर पर मौजूद थीं। इस आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है, और जांच को तेज कर दिया है।