Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Aug, 2024 03:58 PM
Aston Martin Vantage भारतीय मार्केट में उतार दी गई है, जिसकी कीमत 3.99 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम तय की गई है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कार में कस्टोमाइजेशन भी करवा सकते हैं, जिसकी कीमत अतिरिक्त होगी। इस गाड़ी में केवल दो लोग ही बैठ सकते हैं।
ऑटो डेस्क. Aston Martin Vantage भारतीय मार्केट में उतार दी गई है, जिसकी कीमत 3.99 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम तय की गई है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कार में कस्टोमाइजेशन भी करवा सकते हैं, जिसकी कीमत अतिरिक्त होगी। इस गाड़ी में केवल दो लोग ही बैठ सकते हैं।
इंजन
इस गाड़ी में 4.0 लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है। यह इंजन 665 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। नई Vantage केवल 3.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है। इसमें 8-स्पीड ट्रांसमिशन रियर-माउंटेड है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक रियर लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल और टॉर्क कनवर्टर भी दिए गए हैं।
फीचर्स
Aston Martin Vantage में ADAS, ऑटो हाई बीम, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 21 इंच अलॉय व्हील्स, कार्बन सिरेमिक ब्रेक सिस्टम, ईपीबी, स्पोर्ट्स प्लस सीट्स, एस्टन मार्टिन ऑडियो सिस्टम, सीट वेंटिलेशन और हीटेड स्पोर्ट्स व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।