Edited By Radhika,Updated: 14 Jan, 2025 04:38 PM
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, इन्वेस्टमेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी- खासी कमाई कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी One8 Commune नाम की रेस्टोरेंट चेन भी है। उनके इस रेस्टोरेंट से जुड़ा एक वीडियो काफी तेज़ी से...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, इन्वेस्टमेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी- खासी कमाई कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी One8 Commune नाम की रेस्टोरेंट चेन भी है। उनके इस रेस्टोरेंट से जुड़ा एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जानते हैं क्या है पूरा वीडियो-
हैदराबाद में एक छात्रा ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट में भुट्टा ऑर्डर किया, जिसके लिए उसे 525 रुपये चुकाने पड़े। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पोस्ट में छात्रा का दावा है कि उसने कॉर्न स्टार्टर के लिए 525 रुपये का पेमेंट किया। प्लेट में कटा हुआ भुट्टा रखा है और इस पर धनिया और नींबू से गार्निशिंग की गई है।
<
>
छात्रा ने तस्वीर के साथ लिखा, 'मैंने One8 Commune में इसके लिए आज 525 रुपये का पेमेंट किया।' इस कैप्शन के साथ छात्रा ने एक रोती हुई इमोजी भी शेयर की. आमतौर पर लोकल बाजार में इस तरह के एक भुट्टा 20 से 50 रुपये में मिल जाता है, लेकिन छात्रा ने इसके लिए 10 से 12 गुना ज्यादा पेमेंट किया।
पोस्ट सामने आने के बाद इसे खूब शेयर किया गया है और इसे 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। लोग इस पर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ऑर्डर क्यों किया! मेन्यू में सबका प्राइस लिखा होता है ना। एक अन्य यूजर ने लिखा, आप ऑर्डर करने से पहले ही यह जानते थे, इसलिए रोना बंद करें। एक यूजर ने तो पेमेंट का पूरा ब्रेकअप समझाते हुए लिखा कि इसमें 10 रुपये का कॉर्न, 100 रुपये की प्लेट, 50 रुपये टेबल के लिए 100 रुपये कुर्सी के लिए, 150 रुपये AC के लिए और 65 रुपये टैक्स जोड़कर लिए गए हैं।