Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Mar, 2025 05:12 PM

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की बात अब सच साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार दिल्ली में आम आदमी...
नेशनल डेस्क. आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की बात अब सच साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई सारी योजनाओं को बंद करने जा रही है।
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को चेतावनी दी थी कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, फ्री बिजली, पानी और बस यात्रा जैसी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि पिछली सरकार की सारी योजनाएं जारी रहेंगी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि ऐसा नहीं हो रहा है।
"ये तो सिर्फ शुरुआत है" - आतिशी
आतिशी ने इस बात को भी कहा कि जो कुछ भी दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था, वह अब सच साबित हो रहा है। भाजपा सरकार मोहल्ला क्लिनिक को बंद करने की योजना बना रही है और यह तो बस शुरुआत है। आगे चलकर फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा और फ्री शिक्षा जैसी योजनाओं को भी बंद कर दिया जाएगा।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने महिला शक्ति पर दिया बयान
इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "विकसित भारत 2047" के लिए महिला शक्ति को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान में आगे बढ़ चुका है और अब हम तीसरे चरण "बेटी बढ़ाओ" पर काम कर रहे हैं। अब प्रतीकात्मकता से काम नहीं चलता, महिलाएं अब हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं। वे बजट पेश करती हैं, विदेशी विभागों का संचालन करती हैं, राष्ट्र की रक्षा करती हैं और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।