Edited By Radhika,Updated: 14 Feb, 2025 04:47 PM
![atishi s claim secret conspiracy going on regarding bjp departments](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_43_264416948aithshi-ll.jpg)
दिल्ली की अस्थायी सीएम आतिशी ने बीजेपी को लेकर हैरानी वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, ''बीजेपी ने चुनाव के दौरान गारंटी का ऐलान किया और कहा कि हर महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। इसका फैसला पहली कैबिनेट में लिया जाएगा।
नेशनल डेस्क: दिल्ली की अस्थायी सीएम आतिशी ने बीजेपी को लेकर हैरानी वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, ''बीजेपी ने चुनाव के दौरान गारंटी का ऐलान किया और कहा कि हर महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। इसका फैसला पहली कैबिनेट में लिया जाएगा। बीजेपी के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पार्टी ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का कोई इरादा नहीं है। अभी बीजेपी के अंदर विधायकों के बीच में लड़ाई झगड़ा चल रहा है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा। कौन कितना लूट कर सकता है।''
आतिशी ने कहा, ‘’बीजेपी ये प्लान बनाया है कि वो वायदे नहीं पूरे करने का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ेंगे। कहेंगे कि हम वादे इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है। आप ने वित्तीय संकट में डाल दिया है। ये बहाना करके अपनी लूट को छुपाने की कोशिश करेंगे। अपने वायदे पूरे नहीं करने के लिए बहाने बनाएंगे।''
आतिशी का दावा-
आतिशी ने दिल्ली सरकार के वित्तीय हालात पर बोलते हुए कहा की आप ने राजधानी को पिछले 10 सालों से मज़बूती दी है। पार्टी ने वित्तीय स्थिति को सुधारकर दिल्ली को आगे बढ़ाया है।आर्थिक स्थिति के अलावा मोहल्ला क्लीनिक पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने के अलावा बीजेपी को कुछ करना चाहिए।