Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Mar, 2023 03:44 PM
![atishi told the officials speed up the repair of chirag delhi flyover](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_3image_15_44_019246475atishi-ll.jpg)
लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली में स्थित चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का जायजा लिया और मरम्मत कार्य की गति दोगुनी करते हुए इसे एक महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
नेशनल डेस्क: लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली में स्थित चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का जायजा लिया और मरम्मत कार्य की गति दोगुनी करते हुए इसे एक महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। अपने दौरे पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह के अनुरुप फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से की मरम्मत के दौरान दो में से एक लेन वाहनों के लिए खुली रहेगी।
आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली वालों को यातायात जाम से बचाना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकता है और वह व्यक्तिगत रूप से मरम्मत कार्यों पर नजर रख रहे हैं। चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से होकर गुजरने वाले यात्रियों को यातायात जाम में ना फंसना पड़े, इसके लिए पीडब्ल्यूडी युद्ध स्तर पर काम कर रहा है।'' उन्होंने कहा कि काम दोगुनी गति से हो रहा है और फ्लाईओवर के पहले हिस्से की मरम्मत का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा।
दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग फ्लाईओवर की मरम्मत का काम कर रहा है और इस वजह से जगह-जगह जाम की शिकायतें आ रही हैं। आतिशी ने दिल्ली पुलिस को यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाने को कहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी को वास्तव में मरम्मत का काम करीब 50 दिनों में पूरा करना था।