सिर्फ नौकरियां दिलाने के लिए नहीं बल्कि नौकरियों के सृजन से हो विश्वविद्यालयों की पहचान: दिल्ली CM आतिशी

Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Oct, 2024 04:09 PM

atishi universities should be recognized not just for providing jobs but

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि विश्वविद्यालयों को सिर्फ उनके नौकरी दिलाने के रिकॉर्ड के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए बल्कि इन संस्थानों से उत्तीर्ण वाले स्नातकों ने कितनी नौकरियां सृजित की इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि विश्वविद्यालयों को सिर्फ उनके नौकरी दिलाने के रिकॉर्ड के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए बल्कि इन संस्थानों से उत्तीर्ण वाले स्नातकों ने कितनी नौकरियां सृजित की इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

युवाओं के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है: आतिशी
आतिशी ने नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं में उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देने के महत्व को भी रेखांकित किया। आतिशी दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाल रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे युवाओं के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है। मुझे यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि एनएसयूटी के 81 फीसदी स्नातकों को नौकरी मिल गई। हालांकि मुझे लगता है कि विश्वविद्यालयों को सिर्फ उनके नौकरी दिलाने के रिकॉर्ड से ही नहीं आंका जाना चाहिए बल्कि इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि उनके स्नातकों ने कितनी नौकरियों का सृजन किया। यह वक्त की जरूरत है।”

'हमें दूसरों के लिए अच्छे अवसर भी बनाने चाहिए...'
उन्होंने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ अच्छी नौकरियां प्राप्त करना ही नहीं होना चाहिए बल्कि हमें दूसरों के लिए अच्छे अवसर भी बनाने चाहिए।” आतिशी ने दिल्ली सरकार के ‘बिजनेस ब्लास्टर' कार्यक्रम की सफलता की कहानियां भी साझा कीं। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को ‘स्टार्टअप' शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। सक्सेना विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं। सक्सेना ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि भारत के युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी संपत्ति हैं और उनका योगदान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!