ATM से पैसे निकालना महंगा, 1 मई से लागू होगा नया नियम...

Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Mar, 2025 12:30 PM

atm withdrawal atm customers atms new rule  atm transaction

1 मई 2025 से भारत में एटीएम विड्रॉल चार्ज में वृद्धि होने जा रही है, जो उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो अक्सर एटीएम का उपयोग करते हैं। इस नए नियम के तहत, जब ग्राहक अपनी मासिक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट को पार करेंगे, तो हर ट्रांजैक्शन पर उन्हें 23...

नेशनल डेस्क:  1 मई 2025 से भारत में एटीएम विड्रॉल चार्ज में वृद्धि होने जा रही है, जो उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो अक्सर एटीएम का उपयोग करते हैं। इस नए नियम के तहत, जब ग्राहक अपनी मासिक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट को पार करेंगे, तो हर ट्रांजैक्शन पर उन्हें 23 रुपये का शुल्क देना होगा, जो कि पहले के 21 रुपये के शुल्क से 2 रुपये अधिक होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, और यह तब लागू होगी जब फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट समाप्त हो जाएगी।

फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट की जानकारी

वर्तमान में, ग्राहकों को उनके घर के बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) की अनुमति होती है। हालांकि, ये सीमाएं शहर के प्रकार के हिसाब से भिन्न होती हैं: मेट्रो शहरों में गैर-घर बैंक के एटीएम से अधिकतम 3 फ्री ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं, जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में यह सीमा 5 ट्रांजैक्शन तक होती है। एक बार जब यह सीमा पार हो जाती है, तो हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

बार-बार एटीएम इस्तेमाल करने वालों पर असर

यह नया चार्ज उन ग्राहकों पर भारी पड़ेगा, जो नियमित रूप से कैश निकालने या एटीएम सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। पहले, फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार होने के बाद प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 21 रुपये का शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब यह बढ़कर 23 रुपये हो जाएगा।

कैश रिसाइकलर मशीनों पर भी लागू हो सकते हैं नए निर्देश

आरबीआई ने कहा है कि यह नया शुल्क नियम केवल सामान्य एटीएम तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह कैश रिसाइकलर मशीनों पर किए गए लेनदेन पर भी लागू हो सकता है। यानी, जहां भी एटीएम सेवाएं दी जा रही हैं, वहां यह चार्ज लागू हो सकता है।

एटीएम इंटरचेंज फीस क्या है?

एटीएम इंटरचेंज फीस तब लागू होती है जब आप दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और पीएनबी के एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो एसबीआई, पीएनबी को उस सेवा का भुगतान करेगा। फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद, आपका बैंक आपसे हर ट्रांजैक्शन पर शुल्क वसूलेगा, जिसे एटीएम इंटरचेंज फीस कहा जाता है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!