Edited By Radhika,Updated: 06 Dec, 2024 10:41 AM
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं। इन्हीं हमलों के बीच देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने धार्मिक नेताओं से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने धार्मिक गुरुओं से आग्रह किया कि वे देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के...
नेशनल डेस्क: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं। इन्हीं हमलों के बीच देश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने धार्मिक नेताओं से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने धार्मिक गुरुओं से आग्रह किया कि वे देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के बारे में सटीक जानकारी मांगी। मुहम्मद यूनुस ने कहा कि हाल ही में अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं फिर से सामने आई हैं, लेकिन विदेशी मीडिया में जो खबरें प्रकाशित हो रही हैं, उनके और असली घटनाओं के बीच काफी फर्क है।
यूनुस ने मुस्लिम, हिंदू, ईसाई और बौद्ध समुदायों के धर्मगुरुओं की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी मीडिया में कई ऐसी खबरे सामने आई है,जिसे देखते हुए कई सवाल मन में आए हैं। इसी वजह से मैंने यह मीटिंग बुलाई है। यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश के सभी नागरिकों के पास समान अधिकार हैं और ये सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके अधिकारों की सुरक्षा की जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट और उनके भागकर भारत आने के बाद से वहां हिंसा भड़की हुई है। अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। इसके बाद हिंदू धर्मगुरु चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद हालात और ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन शुरु कर दिए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने हर जिले में शांतिपूर्ण सभाएं की जा रही हैं।