mahakumb

होली के मौके पर मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश, महाराष्ट्र के रत्नागिरी का मामला

Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Mar, 2025 09:47 PM

attempt to break the door of the mosque on the occasion of holi

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के राजापुर में होली के मौके पर निकाले गए शिमगा जुलूस के दौरान विवाद हो गया। जुलूस के कुछ लोगों ने मस्जिद के गेट को धक्का देने की कोशिश की, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नारेबाजी और अवैध रूप से भीड़ जुटाने के...

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के राजापुर में होली के मौके पर निकाले गए शिमगा जुलूस के दौरान विवाद हो गया। जुलूस के कुछ लोगों ने मस्जिद के गेट को धक्का देने की कोशिश की, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नारेबाजी और अवैध रूप से भीड़ जुटाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला?

हर साल होली पर राजापुर गांव से धोपेश्वर मंदिर तक शिमगा जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में एक बड़ा लकड़ी का तना (मदाची मिरवणूक) भी शामिल होता है, जिसे परंपरागत रूप से मस्जिद की सीढ़ियों पर रखा जाता है। लेकिन इस साल कुछ लोगों ने मस्जिद के गेट को धक्का देने की कोशिश की, जिससे तनाव बढ़ गया।

राजनीतिक बयानबाजी भी हुई

शिवसेना नेता निलेश राणे ने कहा कि मस्जिद का गेट बंद होने की वजह से विवाद हुआ और इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। वहीं, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

राजापुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अवैध जमावड़ा करने के आरोप में महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा कि रत्नागिरी में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!