Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Feb, 2025 07:00 PM
![attention iphone users change these settings immediately](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_57_2181594992-ll.jpg)
अगर आपके पास iPhone है, तो सतर्क रहने की जरूरत है। कुछ सेटिंग्स बाई डिफॉल्ट ऐसी होती हैं, जो आपकी पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड जैसी जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंचा सकती हैं।
नेशनल डेस्क : अगर आपके पास iPhone है, तो सतर्क रहने की जरूरत है। कुछ सेटिंग्स बाई डिफॉल्ट ऐसी होती हैं, जो आपकी पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड जैसी जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंचा सकती हैं। कई सुरक्षा एजेंसियों ने इन सेटिंग्स को बदलने की सलाह दी है, क्योंकि इससे आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है।
इन सेटिंग्स को बदलें
अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए आपको iPhone की वाईफाई सेटिंग्स बदलनी होंगी। सबसे पहले, iPhone में ऑटो-जॉइन फीचर को बंद करें। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं, फिर वाईफाई पर क्लिक करें। यहां "आस्क टू जॉइन नेटवर्क" पर टैप करें और इसे "ऑफ" या "आस्क" पर सेट कर दें। फिर, वाईफाई की सेटिंग्स में वापस जाएं और "ऑटो जॉइन नेटवर्क" को "नेवर" या "आस्क टू जॉइन" पर सेट करें। इस बदलाव के बाद, आपका फोन खुद से किसी भी संदिग्ध वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट नहीं होगा और डेटा चोरी का खतरा कम होगा।
अब क्या खतरा है?
अभी जो वाईफाई सेटिंग्स डिफॉल्ट रूप से ऑन हैं, उससे आपकी जानकारी स्कैमर्स तक पहुंच सकती है। इसका मतलब है कि जब आप अपने iPhone में कोई जानकारी दर्ज करते हैं, तो वह जानकारी स्कैमर्स के पास से होकर गुजर सकती है, जैसे कि क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और पासवर्ड। अगर ये जानकारी गलत हाथों में पड़ जाए, तो इससे आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है और आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि ऐसे हॉटस्पॉट या कनेक्शन को डिलीट कर दें, जिन्हें आप फिर से उपयोग नहीं करेंगे।