क्या बढ़ गई है सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र? सावधान! कहीं आप भी न हो जाएं धोखे का शिकार

Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Nov, 2024 03:12 PM

attention lest you too become a victim of fraud

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र को 2 साल बढ़ाकर 62 साल कर दिया है। इस पोस्ट में एक दस्तावेज भी दिखाया गया है जिसमें इस बदलाव से जुड़ी जानकारी दी गई है। हालांकि यह दावा...

नॅशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र को 2 साल बढ़ाकर 62 साल कर दिया है। इस पोस्ट में एक दस्तावेज भी दिखाया गया है जिसमें इस बदलाव से जुड़ी जानकारी दी गई है। हालांकि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

वायरल पोस्ट में कहा गया है कि सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसका नाम 'रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी योजना' है। इसके तहत 1 अप्रैल 2025 से रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी जाएगी। यह दावा किया गया कि इस योजना का फायदा केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को मिलेगा।

क्या कहता है सरकार का Fact Check?

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की और इसे पूरी तरह झूठा करार दिया।

PIB ने बताया:

: केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया है।
: वायरल हो रही योजना और कागज दोनों फर्जी हैं।
: लोग इस तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें।

PIB की सलाह:

: कोई भी खबर खासकर सोशल मीडिया पर वायरल दावों को, बिना जांचे-परखे सही न मानें।
: अगर सरकार ऐसा कोई फैसला करती है, तो इसकी आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।

क्या सरकार रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार फिलहाल रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर कोई विचार नहीं कर रही। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अगस्त 2023 में स्पष्ट किया था कि इस मुद्दे पर अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!