Edited By Radhika,Updated: 12 Dec, 2024 06:09 PM
अतुल सुभाष के सुसाइड केस ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अतुल के ससुराल में ताले लगे हैं, जबकि सास ने रात को ही घर छोड़ दिया था।
नेशनल डेस्क: अतुल सुभाष के सुसाइड केस ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अतुल के ससुराल में ताले लगे हैं, जबकि सास ने रात को ही घर छोड़ दिया था। एक मीडिया कंपनी से बातचीत के दौरान अतुल के पिता ने बताया कि उनके बेटे की शादी 2019 में हुई थी। इसके बाद बेटे के साथ बहू बिहार आई और 2 दिनों बाद चली गई। साल 2020 में उनके पोते का जन्म हुआ। पोता छोटा था इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को भी बेंगलुरु भेज दिया था। 2021 में कोरोना में कोरोना के कारण देशभर में स्थिति खराब थी, इस वजह से वे उनके साथ ही रहने लगी। मां को डायबिटीज़ होने के बाद अतुल ने अपनी सास को बेटे की देखभाल के लिए बुला लिया। इसके बाद हालात बिगड़ने लगे और दोनों में विवाद शुरू हो गया।
सास ने घर लेने के लिए पैसे की डिमांड-
कुछ दिनों बाद अतुल की सास ने कहा कि उन्हें जौनपुर में एक घर लेना है इसलिए कुछ पैसे चाहिए। उन्हें जौनपुर वाले घर की जगह गंदी लगती है। इसके लिए अतुल ने उन्हें 18 लाख दिए, लेकिन उसकी सास ने उससे 20 लाख रुपये की मांगे, जिसके लिए अतुल ने मना कर दिया और कहा कि मैं अब पापा की अनुमति के बिना इतना पैसा नहीं दे पाऊंगा। इतने पैसे के लिए उसे अपने परिवार से पूछना होगा। इसके बाद अतुल की सास जौनपुर की फ्लाइट थी, लेकिन उसने जौनपुर आने से मना कर दिया और कहा कि वह तीन दिन रुकेगी। इसके बाद उसकी सास ने तीन दिन में क्या किया पता नहीं? इस दौरान स्थिति खराब हुई।
बेंगलुरु से जौनपुर आने पर ही अतुल के सास का नजरिया बदल गया और जनवरी 2023 में उसने कोर्ट में केस फाइल करवा दिया। अतुल और निकिता में कोई लड़ाई नहीं हुई थी, लेकिन बहू की मां की वजह से सबकुछ खराब हो गया।
बेटे की प्रताड़ना पर बोले पिता-
अतुल की प्रताड़ना को लेकर पिता ने कहा कि बेटा जौनपुर जाता था तो आने पर कहता था कि जज नहीं बैठी है तो मैं आ रहा हूं। अतुल ने प्रताड़ना को लेकर हमें कुछ नहीं बताया और अचानक ये कदम उठाया। अतुल सुभाष के पिता ने कहा, "मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि कोई और अतुल न बने, इसलिए कानून में सुधार होना चाहिए।