अतुल सुभाष केस: बचपन के दोस्त ने खोले पत्नी निकिता सिंघानिया के राज़, किए खुलासे

Edited By Radhika,Updated: 25 Dec, 2024 02:30 PM

atul subhash case childhood friend reveals secrets of wife nikita singhania

कर्नाटक के बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को सुसाइड किया था। इंजीनियर ने अपने ससुरालियों से तंग आकर मौत को गले लगाया था। इसी बीच अतुल के बचपन के दोस्त ने भी अतुल और पत्नी निकिता को लेकर भी कई खुलासे किए।

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को सुसाइड किया था। इंजीनियर ने अपने ससुरालियों से तंग आकर मौत को गले लगाया था। इसी बीच अतुल के बचपन के दोस्त ने भी अतुल और पत्नी निकिता को लेकर भी कई खुलासे किए।

PunjabKesari

संत सुमन अतुल के बचपन का दोस्त है। वह उसके साथ स्कूल में पढ़ता था। दोस्त का कहना है कि वह बहुत होशियार, धार्मिक विचारों वाला और शांत स्वभाव का था। सबसे काफी प्यार से बात करता था। अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वह बेंगलुरू चले गए, लेकिन जब भी गांव आते तो ज़रुर मिलते।

PunjabKesari

2019 में उनकी शादी हुई थी। शादी को लेकर कई बार सुनने में आया था कि वे परेशान रहने लगे। उनके मिलने पर कहते कि भाभी निकिता और उसके परिवारवाले बहुत तंग करते हैं। उनसे पैसों की डिमांड करते हैं। वो वैसे कभी नहीं थे, जैसे निकिता भाभी ने उन्हें बताया। बचपन से मैं उन्हें जानता हूं, वो बहुत ही शरीफ इंसान थे। वो भाभी से कैसे लड़ सकते हैं, सबकुछ झूठ है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!