पुणे में ऑडी कार ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Oct, 2024 12:14 PM

audi car hits scooter and bike in pune one dead 2 injured

पुणे जिले में एक लग्जरी ऑडी कार ने ओवरस्पीड में चलाते हुए एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं बाइक पर सवार डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ना पड़ा।...

नेशनल डेस्क. पुणे जिले में एक लग्जरी ऑडी कार ने ओवरस्पीड में चलाते हुए एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं बाइक पर सवार डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ना पड़ा।

घटना कोरेगांव पार्क इलाके में देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। शुरुआती जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि ऑडी ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार में था। मृतक का नाम राउफ अकबर शेख है।

आरोपी की पहचान 


आरोपी की पहचान हडपसर निवासी 34 वर्षीय आयुष प्रदीप तायल के रूप में हुई। हादसे के बाद वह कार लेकर फरार हो गया, लेकिन CCTV फुटेज के जरिए उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसकी ऑडी कार (नंबर MH12 NE 4464) को जब्त कर लिया है।

सिर पर चोट लगने से हुई युवक की मौत

गंभीर रूप से घायल राउफ के सिर में चोट आई थी। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!