Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Oct, 2024 12:14 PM
पुणे जिले में एक लग्जरी ऑडी कार ने ओवरस्पीड में चलाते हुए एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं बाइक पर सवार डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ना पड़ा।...
नेशनल डेस्क. पुणे जिले में एक लग्जरी ऑडी कार ने ओवरस्पीड में चलाते हुए एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गए। वहीं बाइक पर सवार डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ना पड़ा।
घटना कोरेगांव पार्क इलाके में देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। शुरुआती जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि ऑडी ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार में था। मृतक का नाम राउफ अकबर शेख है।
आरोपी की पहचान
आरोपी की पहचान हडपसर निवासी 34 वर्षीय आयुष प्रदीप तायल के रूप में हुई। हादसे के बाद वह कार लेकर फरार हो गया, लेकिन CCTV फुटेज के जरिए उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसकी ऑडी कार (नंबर MH12 NE 4464) को जब्त कर लिया है।
सिर पर चोट लगने से हुई युवक की मौत
गंभीर रूप से घायल राउफ के सिर में चोट आई थी। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।