Edited By Radhika,Updated: 12 Feb, 2025 05:31 PM
![audi india removes a8 l and rs 5 sportback from website](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_31_144814782audi-ll.jpg)
ऑडी इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से A8 L और RS 5 स्पोर्टबैक को हटा दिया है। कंपनी ने 2022 में भारत में अपडेटेड चौथी पीढ़ी के ए8 एल को पेश किया था। इस सेडान की कीमत 1.63 करोड़ रुपये थी और इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास...
ऑटो डेस्क: ऑडी इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से A8 L और RS 5 स्पोर्टबैक को हटा दिया है। कंपनी ने 2022 में भारत में अपडेटेड चौथी पीढ़ी के ए8 एल को पेश किया था। इस सेडान की कीमत 1.63 करोड़ रुपये थी और इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास से था।
भारत में, A8 L को 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया गया था। इसने 335 बीएचपी और 500 एनएम उत्पन्न किया। कार ऑल-व्हील ड्राइव और एडाप्टिव एयर सस्पेंशन से लैस थी।
2021 में लॉन्च हुई ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक की कीमत 1.13 करोड़ रुपये थी। इसमें बोनट के नीचे 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 था, जो 444 बीएचपी और 600 एनएम उत्पन्न करता था। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया था।