Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Nov, 2024 01:48 PM
Audi Q7 Facelift भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी दो वेरिएंट- Premium Plus और Technology में पेश की गई है। Premium Plus वेरिएंट की कीमत 88.66 लाख रुपए और Technology वेरिएंट की कीमत 97.81 लाख रुपए है। यह गाड़ी BMW X5, Mercedes GLE और Volvo XC90...
ऑटो डेस्क. Audi Q7 Facelift भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी दो वेरिएंट- Premium Plus और Technology में पेश की गई है। Premium Plus वेरिएंट की कीमत 88.66 लाख रुपए और Technology वेरिएंट की कीमत 97.81 लाख रुपए है। यह गाड़ी BMW X5, Mercedes GLE और Volvo XC90 को टक्कर देगी।
इंजन
इस गाड़ी में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर भेजता है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि Q7 मडज 5.6 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kph है।
फीचर्स
Audi Q7 Facelift में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पार्क असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा, 8 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।