नाम, उम्र, नौकरी सब झूठ: प्रेमी ने अपनी पहचान छिपाकर किया प्यार और जब हुई Pregnant तो...

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Mar, 2025 01:32 PM

australia cheated by fake identity pregnant woman s heart broken by fake lover

आजकल की दुनिया में नकली पहचानों और धोखाधड़ी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। लोग अपनी असली पहचान छिपा कर दूसरों को गुमराह करते हैं जिससे वे धोखा खा जाते हैं और गंभीर नुकसान उठाते हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला सामने आया है जहां ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की...

नेशनल डेस्क। आजकल की दुनिया में नकली पहचानों और धोखाधड़ी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। लोग अपनी असली पहचान छिपा कर दूसरों को गुमराह करते हैं जिससे वे धोखा खा जाते हैं और गंभीर नुकसान उठाते हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला सामने आया है जहां ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की रहने वाली एक गर्भवती महिला कैसेंड्रा ताउलाकी को धोखा दिया गया। उनका पार्टनर जो खुद को मार्कस बेनेट बताता था असल में एक धोखेबाज निकला जिससे कैसेंड्रा का दिल टूट गया और वह बेघर हो गईं।

नकली पहचान का शिकार हुईं कैसेंड्रा

कैसेंड्रा को बेनेट पर यह विश्वास दिलाया गया था कि वह एक सफल व्यवसायी है। हालांकि जब कैसेंड्रा को सच्चाई का पता चला तो उनकी पूरी दुनिया पलट गई। वह शख्स जो उन्हें सपनों के आदमी जैसा लगता था वह एक धोखेबाज था। कैसेंड्रा ने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में कहा, "मैंने ऐसी चीजें फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री में देखी थीं लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह मेरे साथ हुआ। मैंने एक ऐसे आदमी से प्यार किया जो वह नहीं था जो मैंने सोचा था। उसने अपना नाम, उम्र, नौकरी, परिवार—हर चीज के बारे में झूठ बोला।"

सात बच्चों का पिता निकला प्रेमी

कैसेंड्रा पहले से एक बच्चे की मां हैं और वह बेनेट से अपना दूसरा बच्चा पैदा करने वाली थीं लेकिन जब कैसेंड्रा को यह पता चला कि बेनेट ने बच्चों के न होने के बारे में झूठ बोला था तो उनका दिल टूट गया। असल में वह कम से कम सात अन्य बच्चों का पिता था। कैसेंड्रा ने बताया, "मुझे गहरा प्यार हो गया था और मैं गर्भवती थी हम भविष्य और एक साथ जीवन के लिए योजनाएं बना रहे थे लेकिन वह भविष्य एक झूठी नींव पर था। मुझे नहीं पता था कि मैं किससे निपट रही थी।"

 

यह भी पढ़ें: Video: सरकारी नौकरी के आगे फीकी पड़ी जवानी, अधेड़ दूल्हा पाकर खुशी से झूमी दुल्हन, लगाया ठुमके पे ठुमका...

 

दोहरी जिंदगी जी रहा था बेनेट

कैसेंड्रा का आरोप है कि बेनेट सालों से दोहरी जिंदगी जी रहा था और उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए कई सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाए थे। वह 2023 के अंत में कैसेंड्रा से मिलने के बाद उसे विश्वास दिलाता है कि वह एक इंजीनियर है और अच्छे पैसे कमाता है। बेनेट ने यह भी दावा किया था कि उसने ऑस्ट्रेलियाई सेना में सेवा दी थी और उसने कैसेंड्रा को अपनी सैन्य वर्दी में तस्वीरें भी दिखाई थीं।

झूठ का पर्दाफाश

कैसेंड्रा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बेनेट के झूठ का खुलासा किया जिसमें पता चला कि वह कई नामों से पहचाना जाता था—पॉल, पॉली, डार्टानियन, सैम, रयान, डॉक्स और एंटोनियो। उसने बताया कि बेनेट की पूरी जिंदगी का किस्सा एक झूठ था और वह एक धोखेबाज था। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि हमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह सतर्क रहने की जरूरत है ताकि हम धोखाधड़ी और झूठी पहचान से बच सकें।

सीखने की बात

यह घटना हमें यह सिखाती है कि नकली पहचानों और धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए। किसी के बारे में निर्णय लेने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल करना जरूरी है ताकि ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!