Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Jan, 2025 08:54 AM
ऑस्ट्रेलिया में रॉटनेस्ट द्वीप के पास एक समुद्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि तीन अन्य लापता हैं। दुर्घटना मंगलवार दोपहर उस समय हुई जब विमान ने द्वीप से उड़ान भरी थी। सेसना 208 कारवां में सवार 7 लोगों में...
नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया में रॉटनेस्ट द्वीप के पास एक समुद्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि तीन अन्य लापता हैं। दुर्घटना मंगलवार दोपहर उस समय हुई जब विमान ने द्वीप से उड़ान भरी थी। सेसना 208 कारवां में सवार 7 लोगों में से केवल एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया, जिसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
दुर्घटनाग्रस्त विमान स्वान रिवर सीप्लेन कंपनी का था, जो रॉटनेस्ट द्वीप से 30 किलोमीटर पूर्व पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ लौट रहा था। हादसे की जांच के लिए परिवहन सुरक्षा ब्यूरो और विमानन दुर्घटना विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
टेक-ऑफ के दौरान हुई दुर्घटना
ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने बताया कि दुर्घटना टेक-ऑफ के दौरान हुई, जब फ्लोटप्लेन पानी से टकरा गया। रॉटनेस्ट पर छुट्टियां मना रहे एक पर्यटक ग्रेग क्विन ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना होते हुए देखा। उन्होंने बताया, “हम सीप्लेन को उड़ान भरते हुए देख रहे थे। जैसे ही वह पानी पर उतरने लगा, वह पलट गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर मौजूद कई लोग अपनी नावों से तेजी से मदद के लिए पहुंचे।”
PM अल्बनीज ने जताई संवेदना
तीन घायलों को पर्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने घटना को "भयावह" बताया और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, "आज सुबह जब सभी आस्ट्रेलियाई नागरिकों ने यह खबर देखी, तो यह बेहद दुखदायी था। इस हादसे में शामिल सभी लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।" घटना के कारणों की जांच जारी है और अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।