Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Mar, 2025 02:30 PM

क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े नाम हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी पुरानी चमक बरकरार रखते हैं।
खेल डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े नाम हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी पुरानी चमक बरकरार रखते हैं। शेन वॉटसन, जो अब 43 साल के हो चुके हैं, ने 'इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025' (IML 2025) में अपने खेल से यह साबित कर दिया कि उम्र कभी भी किसी क्रिकेटर की क्षमता को कम नहीं कर सकती। वॉटसन ने इस सीजन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। अंतिम मैच में जब वो मैदान पर उतरे तो छक्कों की बारिश सी होने लगी।
शेन वॉटसन का बेमिसाल प्रदर्शन
IML 2025 में शेन वॉटसन की बल्लेबाजी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ऑलराउंडर ने 6 मैचों में 120.33 की औसत से 361 रन बनाए, जिसमें 34 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी ने विरोधी टीमों को तो परेशान किया ही, साथ ही उनके फैंस को एक बार फिर उनके जादू से रूबरू कराया। वॉटसन ने इस सीजन में कुल 3 शतक ठोककर अपने पुराने दिनों की याद दिला दी।
3 शतक, 3 जबरदस्त पारी
शेन वॉटसन ने इस सीजन में 3 शानदार शतक लगाए। ये शतक तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ आए और वॉटसन ने इन पारी में अपनी ताकत और अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक
वॉटसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के मारे। उनके शानदार स्ट्राइक रेट और शॉट्स ने सभी को हैरान कर दिया।
और ये भी पढ़े

6,6,6,6,6,6..., एक ओवर में 6 छक्के, इस दिग्गज खिलाड़ी ने मचाई तबाही, ठोक डाले शतक, सामने आया वीडियो

Rain Alert: मौसम दिखाएगा उग्र रूप, इन राज्यों में अगले 6 दिनों तक होगी भीषण बारिश, IMD ने जारी किया...

6-6-6 Walking Rule: Weight Loss का गोल्डन फॉर्मूला है, आसानी से कर पाएंगे फॉलो
-
भारत के खिलाफ दूसरा शतक
भारत के खिलाफ खेले गए मैच में, वॉटसन ने केवल 52 गेंदों पर 110 रन बनाकर भारत की टीम को भी मात दी। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के मारे। वॉटसन की यह पारी उनके फॉर्म को बयां करती है।
-
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वॉटसन ने अपनी बल्लेबाजी का रंग दिखाया। उन्होंने 52 गेंदों में 107 रन बनाए और 205.77 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 9 छक्के लगाए। इस पारी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।
IML 2025 के टॉप बल्लेबाज
IML 2025 के इस सीजन में शेन वॉटसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनका प्रदर्शन इस सीजन में बेमिसाल था और उनका नाम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर है।
- शेन वॉटसन - 6 मैचों में 361 रन
- लेंडन सिमंस - 6 मैचों में 351 रन
- ड्वेन स्मिथ - 7 मैचों में 264 रन
- बेन डंक - 5 मैचों में 258 रन
- असेला गुणरत्ने - 6 मैचों में 252 रन
उम्र के साथ शेन वॉटसन की बल्लेबाजी
जब बात आती है क्रिकेट के पुराने दिग्गज खिलाड़ियों की, तो शेन वॉटसन का नाम सबसे पहले याद आता है। उन्होंने अपनी उम्र को कभी भी अपनी बल्लेबाजी पर हावी नहीं होने दिया। IML 2025 में उनकी शानदार बैटिंग यह साबित करती है कि वह अब भी विश्व क्रिकेट में अपनी जादूगरी दिखाने में सक्षम हैं। वॉटसन ने यह भी दिखा दिया कि उनके अंदर अब भी उतनी ही ऊर्जा और जोश है, जितना पहले हुआ करता था।