mahakumb

Auto Expo 2025: मारुति ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार 'e Vitara', मिलेगी 500 किमी की रेंज

Edited By Radhika,Updated: 17 Jan, 2025 03:11 PM

auto expo 2025 maruti introduced the first electric car  e vitara

ऑटो एक्सपो 2025 की शुरुआत हो चुकी है। अलग- अलग कंपनियां इसमें अपने व्हीकल्स पेश कर रही है। इसी लिस्ट में सुज़ुकी ने अपनी पहली ईवी, ई विटारा को अनवील कर दिया है। इस मार्च में लॉन्च किया जाएगा और इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक,...

ऑटो डेस्क: ऑटो एक्सपो 2025 की शुरुआत हो चुकी है। अलग- अलग कंपनियां इसमें अपने व्हीकल्स पेश कर रही है। इसी लिस्ट में सुज़ुकी ने अपनी पहली ईवी, ई विटारा को अनवील कर दिया है। इस मार्च में लॉन्च किया जाएगा और इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 से होगा। डिटेल में जानते हैं इस ईवी के बारे में-

PunjabKesari

इंटीरियर और फीचर्स-

ई विटारा के केबिन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन कंसोल के लिए फ्लोटिंग डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्रश सिल्वर सराउंड के साथ आयताकार एसी वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन और पार्ट-फैब्रिक, पार्ट-लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं। फीचर्स की बात करे तो इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, तीन ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट), सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, 7 एयरबैग और लेवल 2 ADAS है।

PunjabKesari

मारुति ई विटारा रेंज, बैटरी, चार्जिंग-

भारत में ई विटारा को 49kWh और 61kWh बैटरी पैक में पेश किया है। इसकी 49kWh की बैटरी 144hp, 189Nm फ्रंट एक्सल-माउंटेड मोटर का उपयोग करती है, जबकि 61kWh की बैटरी में 174hp, 189Nm फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर और रियर-माउंटेड 65hp मोटर के साथ AWD क्षमता है, जो संयुक्त रुप में 184hp, 300Nm जेनरेट करता है। मारुति ने अभी तक रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि बड़े बैटरी पैक 500 किमी से अधिक की MIDC-रेटेड रेंज मिलेगी।

PunjabKesari

मारुति ई विटारा डिज़ाइन और आकार-

मारुति ई विटारा को मस्कुलर लुक में पेश किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर18-इंच के पहिये दिए हैं। इसकी लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और 1,635 मिमी ऊंची है। ई विटारा में 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है।
नए प्लान का भी किया ऐलान-

मारुति ने एक नई 'ई फॉर मी' रणनीति की भी घोषणा की है जिसके तहत वह शीर्ष 100 शहरों में डीलरशिप पर फास्ट चार्जर, एक समर्पित चार्जिंग ऐप और 1,000 से अधिक शहरों में 1,500 से अधिक ईवी-विशिष्ट सेवा केंद्र स्थापित करेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!