mahakumb

Auto Expo 2025: महिलाओं की सुरक्षा में कारगर है ये स्कूटर, बटन दबाते ही पहुंचेगी Live Location

Edited By Pardeep,Updated: 22 Jan, 2025 10:55 PM

auto expo 2025 this scooter is effective in protecting women

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एथर एनर्जी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को पेश किया। इस नई रेंज में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है, जिसमें 2025 मॉडल के कई नए फीचर्स और तकनीकी अपग्रेड्स शामिल हैं।

ऑटो डेस्कः भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एथर एनर्जी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को पेश किया। इस नई रेंज में कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है जिसमें 2025 मॉडल के कई नए फीचर्स और तकनीकी अपग्रेड्स शामिल हैं। एथर 450X, जो अब तक कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला और चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा है, इस बार कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ आया है। 

कीमत और बैटरी ऑप्शंस
450X को दो विभिन्न बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया गया है- एक 2.9kWh बैटरी पैक और दूसरा 3.7kWh बैटरी पैक। इन बैटरी पैक्स के साथ स्कूटर की कीमत 1.75 लाख रुपये से लेकर 1.85 लाख रुपये तक रखी गई है। 2.9kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट 126 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है, जबकि 3.7kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट 161 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है, जो लंबे राइड्स के लिए उपयुक्त है। 

नए फीचर्स और अपडेट्स
450X में अब कई नए और उन्नत फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें एक नया टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिससे राइडर को बेहतर यूज़र इंटरफेस मिल सके। इसके साथ ही, इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिम पोर्ट भी प्रदान किया गया है, जिससे स्कूटर के साथ निरंतर कनेक्टिविटी बनी रहती है। इसके अलावा, इमरजेंसी बटन का फीचर स्कूटर की सुरक्षा को एक नया आयाम देता है – यह बटन तीन बार दबाने पर राइडर की लाइव लोकेशन को पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज देता है। यह फीचर खासकर कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षा बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है, जो देर रात ऑफिस से घर लौटती हैं।

प्रो पैक वेरिएंट में अतिरिक्त उन्नत फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (जिससे राइडर को म्यूजिक सुनने और कॉल करने की सुविधा मिलती है), Google Maps Integration (नेविगेशन के लिए), Auto-Hold (वाहन को स्थिर रखने के लिए), और Find My Scooter (स्कूटर की लोकेशन ट्रैक करने के लिए)। 

डिजाइन और रंग
450X का डिज़ाइन पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें अब चार नए आकर्षक रंग ऑप्शंस उपलब्ध हैं। इनमें लूनर ग्रे, ट्रू रेड, और हाइपर सैंड रंगों के अलावा 4 अन्य रंग वेरिएंट्स भी पेश किए गए हैं। इसके प्रो पैक वेरिएंट में बेहतर सस्पेंशन ट्यूनिंग, एडवांस्ड राइडिंग मोड्स, और अन्य प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं, जिससे राइडिंग का अनुभव और भी बेहतर हो गया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!