mahakumb

Auto Expo 2025 में दो फ्यूल टैंक वाली बाइक से उठा पर्दा, जानें खासियत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Jan, 2025 03:25 PM

auto expo 2025 yamaha tenere 700 unveils bike with dual fuel tanks

ऑटो एक्सपो 2025 में Yamaha ने एक अनोखी बाइक Tenere 700 को पेश किया है। यह बाइक अपनी अनूठी खासियतों के साथ ध्यान खींच रही है। खास बात यह है कि इसमें डुअल फ्यूल टैंक दिया गया है। पहली बार किसी बाइक में ऐसा फीचर देखने को मिला है। इस बाइक को एडवेंचर...

ऑटो डेस्क. ऑटो एक्सपो 2025 में Yamaha ने एक अनोखी बाइक Tenere 700 को पेश किया है। यह बाइक अपनी अनूठी खासियतों के साथ ध्यान खींच रही है। खास बात यह है कि इसमें डुअल फ्यूल टैंक दिया गया है। पहली बार किसी बाइक में ऐसा फीचर देखने को मिला है। इस बाइक को एडवेंचर राइडिंग के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। 

इंजन और परफॉर्मेंस

PunjabKesari

Yamaha Tenere 700 में दमदार 689cc CP2 पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 HP की पावर और 68 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।बाइक की टॉप स्पीड 185 किमी/घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 20 किमी का माइलेज देती है। इसमें स्विचेबल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है, जो राइडर को ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान रियर व्हील का ABS बंद करने की सुविधा देता है।


डुअल फ्यूल टैंक

PunjabKesari
Yamaha Tenere 700 को खासतौर पर डुअल फ्यूल टैंक फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें 23 लीटर क्षमता के दो फ्यूल टैंक दिए गए हैं। यह लंबी दूरी के सफर और एडवेंचर राइडिंग के लिए इसे परफेक्ट बनाता है। बाइक में हार्ड और सॉफ्ट लगेज, अपग्रेडेड स्किड प्लेट्स, क्रैश बार्स और रैली सीट्स भी दी गई हैं।


ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बेहतरीन

PunjabKesari

Yamaha Tenere 700 को खासतौर पर कठिन रास्तों और ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 43 मिमी की एडजस्टेबल KYB फ्रंट फोर्क्स और रियर में 200 मिमी ट्रैवल के साथ KYB मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में 239 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 203 किलोग्राम का कर्ब वेट है। इसके अलावा बाइक में 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील दिया गया है, जो इसे कठिन रास्तों पर चलाने में मदद करता है। बाइक का व्हीलबेस 62.8 इंच का है, जो इसे स्थिरता प्रदान करता है।


यामाहा की पेशकश


Yamaha Tenere 700 को कई बेहतरीन एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किया गया है। यह बाइक एडवेंचर लवर्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। इसका दमदार इंजन, शानदार फ्यूल टैंक और ऑफ-रोड फीचर्स इसे खास बनाते हैं। Yamaha ने इसे एडवेंचर राइडिंग का भविष्य करार दिया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!