mahakumb

1,2,3,4,5... ये तो खत्म ही नहीं हो रहे... Auto है या Mini Bus, गिनते-गिनते पुलिस भी हो गई हैरान, Video देख चकरा जाएगा सिर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Feb, 2025 01:48 PM

auto or mini bus counting counting police also became surprised

झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। ऑटो में सामान्यत: 4 सवारियां बैठ सकती हैं लेकिन इस ड्राइवर ने 19 सवारियों को ऑटो में ठूंस लिया। यह घटना तब सामने आई...

नेशनल डेस्क। झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। ऑटो में सामान्यत: 4 सवारियां बैठ सकती हैं लेकिन इस ड्राइवर ने 19 सवारियों को ऑटो में ठूंस लिया। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस की गश्त के दौरान एक दरोगा ने इस ऑटो को रोक लिया और ड्राइवर से सवाल किया कि उसने इतनी सवारियां कैसे बैठा लीं।

PunjabKesari

 

19 सवारियों को ऑटो में ठूंस लिया

झांसी के एक शादी समारोह में काम करने के लिए 18 व्यक्ति शनिवार को ऑटो में सवार हो गए थे। ऑटो ड्राइवर रूप सिंह यादव ने इन सभी को बैठाकर रात करीब 1:30 बजे भेलसा गांव लौटने के लिए ऑटो की सवारी शुरू की। ऑटो में 2 सवारियां ड्राइवर सीट पर 10 सवारियां बीच वाली सीट पर और 6 सवारियां सामान रखने वाली जगह पर बैठाई गईं जिससे कुल 19 सवारियां ऑटो में सवार हो गईं।

दरोगा ने पकड़ा और ड्राइवर से सवाल किए

ऑटो जब बरुआसागर के चौक बाजार पहुंचा तो गश्त कर रहे दरोगा शिवजीत सिंह राजावत ने उसे रोक लिया। उन्होंने ड्राइवर से सवाल किया कि इतनी सवारियां कैसे बैठा लीं। इस पर ड्राइवर ने बताया कि यह उसका रोज का काम है और वह जल्दी से सभी सवारियों को बैठा सकता है। ड्राइवर ने बिना किसी परेशानी के सभी सवारियों को बैठाकर दिखा दिया।

ऑटो को सीज किया गया

दरोगा ने ड्राइवर को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी और उसकी ऑटो को सीज कर दिया। बरुआसागर थाने के सीओ अजय कुमार श्रोत्रीय ने पुष्टि की कि ऑटो को सीज कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari

 

सुरक्षा और यातायात नियमों का उल्लंघन

यह घटना झांसी में यातायात नियमों के उल्लंघन और सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल खड़ा करती है। अगर इस प्रकार से सवारियों की संख्या बढ़ाई जाती है तो यह यात्रियों की जान को खतरे में डाल सकता है और दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके और लोगों की सुरक्षा बनी रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!