Edited By Radhika,Updated: 23 Jan, 2025 11:00 AM
तेलंगाना से दिन दिहाड़े एक निर्मम हत्या की घटना का मामला सामने आया है। तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक व्यक्ति ने दूसरे शख्स को सरेआम चाकूओं से गोद दिया। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह घटना हुई वह अक्सर ही काफी व्यस्त रहता है।
नेशनल डेस्क: तेलंगाना से दिन दिहाड़े एक निर्मम हत्या की घटना का मामला सामने आया है। तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक व्यक्ति ने दूसरे शख्स को सरेआम चाकूओं से गोद दिया। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह घटना हुई वह अक्सर ही काफी व्यस्त रहता है। जब इसका हत्यारे ने इस घटना को अंजाम दिया तो उस समय वहां पर खड़े लोग इसे तमाशा समझकर देख रहे थे।
मृतक माडीकोंडा इलाके का रहने वाला था और इसका नाम मचारला राजकुमार बताया जा रहा है। वह पेशे से एक रिक्शाचालक है और आसपास के गांवों में टेंट हाउस का व्यवसाय भी करता था। हत्यारा भी पेशे से एक रिक्शाचालक है।
इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे राजकुमार अपनी ऑटोरिक्शा में बैठे हुए हैं, तभी वेंकटेश्वरालु बीच सड़क में अपनी रिक्शा खड़ी करते हैं। इतने में राजकुमार के पास पहुंचते हैं। इसके बाद दोनों में बहस होती है, जिसके बीच वेंकटेश्वरालु चाकू निकाल लेते हैं और राजकुमार पर वार करने लगते हैं।
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि राजकुमार का एक महिला के साथ विवाहेत्तर सम्बंध था। इसी शक के चलते वेंकटेश्वरालु ने उसकी हत्या की। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरु की जा चुकी है।