Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Feb, 2025 07:04 PM
![avoid these 5 mistakes while driving otherwise your license may be suspended](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_03_4725153183-ll.jpg)
सड़कों पर हम अक्सर देखते हैं कि लोग बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे होते हैं। यह न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि अपराध भी है।
नेशनल डेस्क : सड़कों पर हम अक्सर देखते हैं कि लोग बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे होते हैं। यह न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि अपराध भी है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया जाता है और कई बार ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया जाता है। आइये जानते हैं, किन-किन मामलों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है:
शराब पीकर गाड़ी चलाना: शराब पीकर गाड़ी चलाना बहुत खतरनाक हो सकता है। अगर आपको पकड़ा जाता है, तो न सिर्फ जुर्माना लगेगा, बल्कि आपका लाइसेंस सस्पेंड भी किया जा सकता है।
रेड लाइट जंप करना: कई लोग रेड लाइट के दौरान रुकते नहीं हैं और गाड़ी चला जाते हैं, जो कि एक बड़ा अपराध है। रेड लाइट जंप करने पर ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है। इसके कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं, इसलिए हमेशा रेड लाइट पर रुकें।
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करना: गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना दुर्घटना का कारण बन सकता है। अगर आपको पकड़ा गया, तो आपका चालान भी कटेगा और लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है।
ओवर स्पीडिंग (ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाना): रोड पर दी गई स्पीड लिमिट का पालन करें। ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है, और ऐसा करने पर आपका लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है।
फॉग लैंप का गलत इस्तेमाल: फॉग लैंप को केवल कोहरे या बारिश में ही इस्तेमाल करें। साफ मौसम में इसका उपयोग करने से जुर्माना हो सकता है, और लाइसेंस भी कैंसल हो सकता है।