अयोध्या नगरी अब पहले से ज़्यादा होगी, बनेगा NSG हब और तैनात किए जाएंगे कैट कमांडो

Edited By Radhika,Updated: 12 Jun, 2024 01:13 PM

ayodhya city will now be bigger than before

राम नगरी अयोध्या अब पहले से ज़्यादा सुरक्षित होने वाली है। राम मंदिर में सेफ्टी को लेकर तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब रामनगरी में NSG हब बनेगा।

नेशनल डेस्क: राम नगरी अयोध्या अब पहले से ज़्यादा सुरक्षित होने वाली है। राम मंदिर में सेफ्टी को लेकर तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब रामनगरी में एनएसजी (National Security Guard) हब बनेगा। टेरर के खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार यहां पर एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो अयोध्या में बनने वाले NSG हब तैनात करेगी।

PunjabKesari

गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, NSG को अयोध्या में आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का विशिष्ट दायित्व सौंपा जाएगा, जिसका काम NSG बखूबी कर रही है। सरकार अयोध्या में एनएसजी हब बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार अयोध्या की सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए जाएंगे। वर्तमान में VIP सुरक्षा CRPF की VIP सिक्योरिटी यूनिट के हाथों में सौंपी जा सकती है। पार्लियामेंट की सिक्योरिटी ड्यूटी से मुक्त होने के बाद CRPF के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (PDG) को अब VIP सुरक्षा में तैनात किया जा सकता है। इस पर बैठकों का दौर जारी है और जल्द ही इस पर जल्द ही फैसला सुनाया जाएगा।

 

 

 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!