Breaking




Ayodhya News: अयोध्या में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, मंदिर के कमरे में खून से लथपथ मिली लाश

Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Apr, 2025 09:11 AM

ayodhya news priest murdered with sharp weapon in ayodhya

उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के इनायतनगर कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम सभा डोभियारा गांव स्थित में दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी बेचन दास यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मिल्कीपुर...

अयोध्या:  उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के इनायतनगर कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम सभा डोभियारा गांव स्थित में दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी बेचन दास यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के इनायतनगर कोतवाली के अन्तर्गत शाहगंज चौकी बारुन मार्ग ग्राम सभा डोभियारा गांव स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी बेचन दास यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है। घटना के बाद क्षेत्र में हडक़म्प मच गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो पुजारी तांत्रिक भी था।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स लगा करके शव को कब्जे में ले करके पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आज जब गांव के लोग मंदिर पर सुबह पूजा करने के लिये गये तो देखा पुजारी का शव मंदिर के फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था।

शव को देखकर लोग दंग रह गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। पुजारी तंत्र साधना का भी काम करता था। उन्होंने बताया कि गांव के बाहर मंदिर के पास अपना आवास बनाकर वहीं रहता था।  सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श यश त्रिपाठी, इनायतनगर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!