mahakumb

प्रयागराज: Mahakumbh में इंटरव्यू ले रहे शख्स पर भड़के बाबा, चिमटे से कर डाली पिटाई, देखें वायरल Video

Edited By Rohini,Updated: 13 Jan, 2025 04:09 PM

baba got angry in mahakumbh watch viral video

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। देश और विदेश से लाखों लोग इस अद्भुत धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाबा ने इंटरव्यू के...

नेशनल डेस्क। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। देश और विदेश से लाखों लोग इस अद्भुत धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाबा ने इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछने वाले शख्स की चिमटे से पिटाई कर दी।

क्या है पूरा मामला?

महाकुंभ में कई साधु-संत पहुंचे हैं जिनमें से कुछ अपनी योग और सिद्धियों के कारण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं महाकाल गिरी बाबा जो पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर रखे हुए हैं। बाबा के इस तप और साधना की वजह से लोग उनसे बातचीत करने और उनके अनुभव जानने के लिए पहुंच रहे हैं।

हाल ही में बाबा एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दे रहे थे। बातचीत के दौरान जब यूट्यूबर ने कुछ ऐसे सवाल पूछे जो बाबा को पसंद नहीं आए तो बाबा गुस्से में आ गए। बाबा ने गुस्से में अपना चिमटा उठाया और सवाल पूछने वाले शख्स की पिटाई कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि बाबा के गुस्से के बाद वहां मौजूद लोग डरकर भागने लगे।

 

PunjabKesari

बाबा ने क्या कहा?

बाबा ने कहा कि महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में इस तरह के सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महात्माओं और साधु-संतों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

: एक यूजर ने लिखा, "यूट्यूबर्स ने बाबा को परेशान कर दिया है। भक्तों से ज्यादा तो यूट्यूबर महाकुंभ में पहुंच चुके हैं।"
: दूसरे ने लिखा, "महात्मा ने सही किया। बहुत से लोग संतों से उल्टे-सीधे सवाल पूछकर मजाक बनाने की कोशिश करते हैं। उन्हें सबक सिखाना जरूरी है।"

 

यह भी पढ़ें: Apple के उत्पादन में Bumper वृद्धि, भारत में बने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के I-Phone…

 

महाकुंभ का माहौल

महाकुंभ में साधु-संतों का आना और अपनी योग-सिद्धियों का प्रदर्शन करना हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। इस बार भी कई साधु अपने तप और अनोखी साधना से लोगों को चकित कर रहे हैं। आयोजकों ने श्रद्धालुओं और संतों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!