Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Feb, 2025 12:54 PM
महाकुंभ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक बाबा श्रद्धालुओं को बिना किसी कारण के कोड़े से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस बाबत कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं लेकिन हाल ही में एक और चौंका देने वाला वीडियो तेजी से...
नेशनल डेस्क। महाकुंभ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक बाबा श्रद्धालुओं को बिना किसी कारण के कोड़े से मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस बाबत कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं लेकिन हाल ही में एक और चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: शव को काट कर जलाएंगे... पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो बेटों में विवाद, पुलिस को करना पड़ा दखल
वीडियो में दिखाया गया है कि बाबा महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को कोड़े से मार रहे हैं जिसके बाद पुलिस अधिकारी सख्ती से उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं और उन्हें वहां से थोड़ा दूर ले जाने लगते हैं लेकिन इसी दौरान बाबा पुलिस अधिकारियों पर भी हमला कर देते हैं।
इसके बाद पुलिस अधिकारी बाबा पर जवाबी कार्रवाई करते हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति बाबा और पुलिस दोनों को शांत करने की कोशिश करता है और बाबा को वहां से दूर ले जाकर स्थिति को संभालने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें: Begusarai : लड़की बनकर रील्स बनाने वाले 10वीं के छात्र ने मां की डांट से परेशान होकर की आत्महत्या, देखें Video
यह वीडियो सोशल मीडिया पर @Abhimanyu1305 के X अकाउंट पर देखा जा सकता है और तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं यह घटना महाकुंभ में हुई एक अनपेक्षित घटना को दर्शाती है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।