mahakumb

ममता कुलकर्णी के संन्यास पर बाबा रामदेव का बयान, कहा- किसी को भी महामंडलेश्वर बना दे रहे हैं

Edited By Radhika,Updated: 27 Jan, 2025 12:07 PM

baba ramdev s said anyone is being made mahamandleshwar

महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रील्स और वीडियोज़ सामने आए हैं। इन पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है और इस तरह की चीजें महाकुंभ की गरिमा को प्रभावित करती हैं।

नेशनल डेस्क: महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रील्स और वीडियोज़ सामने आए हैं। इन पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है और इस तरह की चीजें महाकुंभ की गरिमा को प्रभावित करती हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में संत नहीं बन सकता, इसके लिए वर्षों की साधना की आवश्यकता होती है। बाबा रामदेव ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

PunjabKesari

पत्रकारों से बातचीत करते हुए योग गुरु रामदेव ने कहा, '... कुछ महामंडलेश्वर बन गए। किसी के भी नाम के आगे बाबा जोड़ देना। किसी भी प्रकार के ओछी हरकतों को, रील्स को कुंभ के नाम पर लोगों तक पहुंचाना ठीक नहीं है। असली कुंभ यह है कि जहां मनुष्यता से देवत्व में, ऋषित्व में, ब्रह्मत्व में आरोहण पाया जाता है...। एक है सनातन को महसूस करना, सनातन को जीना और सनातन को बढ़ाना। एक है मात्र सनातन के नाम पर कुछ छिछोरे शब्द कह देना, इतना सनातन नहीं है। सनातन तो वह शाश्वत सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता।' जब सवाल किया गया है कि हाल ही में एक अभिनेत्री महामंडलेश्वर बनी हैं, तो इसपर बाबा रामदेव ने कहा, 'एक दिन में कोई संतत्व को उपल्बध नहीं हो सकता। उसके लिए वर्षों की साधना लगती है। ... हम लोगों को इस साधुता को पाने में 50-50 वर्षों का तप लगा है। इसको संतत्व कहते हैं। साधु होना बड़ी बात है। महामंडलेश्वर होना तो बहुत बड़ा तत्व है। आजकल में देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया। ऐसा नहीं होना चाहिए।'

बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर गृहस्थ जीवन से संन्यास ले लिया। इस मौके पर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने मीडिया एजेंसी को बताया कि  ममता कुलकर्णी ने आज गंगा में डुबकी लगाकर गंगा के तट पर अपना पिंडदान किया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!