बाबासाहेब ने जल संरक्षण प्रयासों का मार्गदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें कभी श्रेय नहीं दिया: पीएम मोदी

Edited By rajesh kumar,Updated: 25 Dec, 2024 04:02 PM

babasaheb guided water conservation efforts congress never credit pm modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों का मार्गदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इन जल संरक्षण पहलों का श्रेय बाबासाहेब को नहीं दिया।

नेशनल डेस्कछ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों का मार्गदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इन जल संरक्षण पहलों का श्रेय बाबासाहेब को नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां सुशासन होता है, वहां वर्तमान और भविष्य दोनों चुनौतियों पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, कांग्रेस सरकारों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया और उनका मानना ​​था कि शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन वे कभी भी सही मायने में शासन से जुड़े नहीं थे। जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता।"

कांग्रेस के पास न नीयत, न गंभीरता- प्रधानमंत्री 
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस की सरकारें घोषणाएं करने में माहिर थीं, लेकिन लोगों को उनका लाभ नहीं मिला। कांग्रेस सरकारों के पास न तो नीयत थी और न ही योजनाओं को लागू करने की गंभीरता थी। आज हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ देख रहे हैं। मध्य प्रदेश में किसानों को इस योजना के माध्यम से 12,000 रुपये मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना है और अगर हमने महिलाओं के बैंक खाते नहीं खोले होते, तो क्या यह योजना सफल हो पाती?" प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बुंदेलखंड के किसान पीढ़ियों से पानी की बूंद के लिए संघर्ष करते रहे हैं।
PunjabKesari
कांग्रेस ने कभी जल संकट के समाधान के बारे में नहीं सोचा- मोदी 
पीएम मोदी ने कहा, "ये स्थितियां इसलिए पैदा हुईं क्योंकि कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थायी समाधान के बारे में नहीं सोचा। देश को आजादी मिलने के बाद सबसे पहला काम जल शक्ति का किया गया और इसके बारे में किसने सोचा? सच्चाई को दबा दिया गया, क्या उसे छुपा कर रखा गया और एक व्यक्ति को श्रेय देने के नशे में? देश को आजादी मिलने के बाद, यह एक महान नेता बाबासाहेब अंबेडकर की दृष्टि थी, जिसने भारत के जल संसाधनों और जल संरक्षण के प्रयासों का मार्गदर्शन किया। आज भी, केंद्रीय जल आयोग अपने अस्तित्व का श्रेय अंबेडकर के प्रयासों को देता है, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी बाबासाहेब को इन जल संरक्षण प्रयासों का श्रेय नहीं दिया।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "जब अटल जी की सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने जल संबंधी चुनौतियों को हल करने के लिए गंभीरता से काम किया, लेकिन 2004 के बाद कांग्रेस ने उन प्रयासों को खत्म कर दिया। आज हमारी सरकार नदी-जोड़ो परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।" 
PunjabKesari
अटल जी का योगदान हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा- पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सभी के लिए प्रेरणादायी दिन है। उन्होंने कहा, "आज भारत रत्न अटल जी की 100वीं जयंती है। वर्षों से उन्होंने मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ताओं को सीख दी है। देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा। मध्य प्रदेश में आज से 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदनों का निर्माण शुरू हो रहा है और इसके लिए पहली किस्त जारी हो चुकी है। इनसे ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी।"
PunjabKesari
सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सुशासन भाजपा सरकारों की पहचान है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "देश की जनता ने लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार चुनी है। मध्य प्रदेश में लोग लगातार भाजपा को चुन रहे हैं और इसके पीछे सुशासन पर भरोसा सबसे मजबूत है। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जब भी भाजपा को देश की सेवा करने का अवसर मिला है, हमने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जनकल्याण और विकास के कार्यों में सफलता हासिल की है। सरकारी योजनाओं की सफलता इस बात से मापी जाती है कि उनसे लोगों को कितना लाभ हुआ है; यही सुशासन का मानक है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!