mahakumb

Kuno नेशनल पार्क से फिर आई बुरी खबर, नामीबियाई से लाए गए चीते 'पवन' की मौत, नाले में मिला शव

Edited By Yaspal,Updated: 27 Aug, 2024 10:03 PM

bad news again from kuno national park leopard pawan brought died

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आई है। कूनो नेशनल पार्क में स्वतंत्र रूप से विचरण करने वाले एकमात्र चीते की मौत हो गई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मौत डूबने से हुई है। वन्यजीव कार्यकर्ताओं को संदेह है कि उसका शिकार किया गया है

भोपालः मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आई है। कूनो नेशनल पार्क में स्वतंत्र रूप से विचरण करने वाले एकमात्र चीते की मौत हो गई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मौत डूबने से हुई है। वन्यजीव कार्यकर्ताओं को संदेह है कि उसका शिकार किया गया है, हालांकि नामीबिया से लाए गए इस चीते पवन पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। चीते का शव मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे झाड़ियों के बीच एक उफनते नाले के किनारे पाया गया। एक बयान के अनुसार पशु चिकित्सकों को सूचित किया गया और करीब से जांच करने पर पता चला कि चीते के शव का अगला आधा हिस्सा पानी के अंदर डूबा था। उसके शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई।

बयान के मुताबिक ,‘‘ मौत का प्रारंभिक कारण डूबना प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।'' यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत इस साल के अंत तक चीतों का एक नया जत्था लाने के प्रयासों में तेजी ला रहा है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के एक अधिकारी ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया,‘‘ हम इस मामले पर दक्षिण अफ्रीका के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में एक प्रतिनिधिमंडल यहां आएगा।''

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने दक्षिण अफ्रीका को सूचित किया है कि हम चीता परियोजना संचालन समिति की सिफारिश और कार्य योजना के अनुसार वर्ष के अंत तक चीतों का एक और जत्था लाने के प्रयासों में तेजी लाना चाहते हैं।'' केन्या के साथ भी बातचीत जारी है और एक समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पवन की मौत के बाद केएनपी में 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और इतने ही शावक हैं।

अब तक भारत लाए गए 20 चीतों में से कुछ - सितंबर 2022 में नामीबिया से आठ और फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 - को शुरू में जंगल में छोड़ा गया था लेकिन पिछले साल 13 अगस्त तक तीन चीतों की सेप्टीसीमिया से मौत हो जाने के बाद उन्हें वापस बाड़ों में भेज दिया गया था। केवल पवन ही जंगल में बचा था। उसे 11 मार्च 2023 को जंगल में छोड़ा गया था लेकिन 22 अप्रैल को उसे वापस बाड़े में लाया गया। उसे फिर से 2 जुलाई 2023 को छोड़ा गया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!