Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Jan, 2025 04:40 PM
बजाज ऑटो ने नए साल की शुरुआत में ही भारतीय मार्केट में अपनी तीन पॉपुलर बाइक्स- Pulsar F250, Platina 110 ABS और CT 125X को बंद करने का फैसला किया है। ये तीनों बाइक्स अपने-अपने सेगमेंट में काफी चर्चित थीं। Pulsar F250 लगभग 1.5 लाख रुपए, CT 125X लगभग...
ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने नए साल की शुरुआत में ही भारतीय मार्केट में अपनी तीन पॉपुलर बाइक्स- Pulsar F250, Platina 110 ABS और CT 125X को बंद करने का फैसला किया है। ये तीनों बाइक्स अपने-अपने सेगमेंट में काफी चर्चित थीं। Pulsar F250 लगभग 1.5 लाख रुपए, CT 125X लगभग 73,000 रुपए और Platina 110 ABS लगभग 79,000 रुपए में उपलब्ध थी। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इन्हें बंद करने का फैसला क्यों लिया।
क्यों बंद की गई ये बाइक्स?
बजाज ऑटो ने अभी तक इन बाइक्स को बंद करने की आधिकारिक वजह नहीं बताई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इनकी कमजोर बिक्री के कारण यह कदम उठाया गया है।
Platina 110 ABS: यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक थी, जिसमें सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया था। इसके बावजूद, बिक्री के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे।
CT 125X: यह 125cc सेगमेंट की मजबूत और रफ-टफ बाइक मानी जाती थी। इसका डिजाइन और परफॉर्मेंस अच्छा था, लेकिन बिक्री में यह ज्यादा सफल नहीं हो पाई।
Pulsar F250: पल्सर ब्रांड भारत में काफी लोकप्रिय है, लेकिन F250 की बिक्री अपेक्षा के अनुसार नहीं रही। इसी कारण कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया।
नई Pulsar RS200
बजाज ऑटो अपने ग्राहकों के लिए 2025 में नई Pulsar RS200 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले इसका टीजर भी जारी किया गया है, जिसमें इसके शानदार डिजाइन की झलक मिलती है। संभावना है कि इस नई बाइक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। इस मॉडल में कई नए और एडवांस फीचर्स नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और राइड मोड्स देखने को मिलेंगे।