Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Jul, 2024 10:02 AM
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक 5 जुलाई को भारत में लॉन्च हुई थी। इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये एक्स शोरूम है। इस CNG बाइक को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक इसकी लगभग 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। ग्राहक Bajaj Freedom 125 CNG...
ऑटो डेस्क. Bajaj Freedom 125 CNG बाइक 5 जुलाई को भारत में लॉन्च हुई थी। इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये एक्स शोरूम है। इस CNG बाइक को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक इसकी लगभग 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। ग्राहक Bajaj Freedom 125 CNG को मात्र 1,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।
इंजन
Bajaj Freedom 125 में 125cc इंजन दिया गया है। ये इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट होने के लिए स्विच दिया गया है। इसमें 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह CNG बाइक 330 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देगी।
फीचर्स
इस बाइक में टैंक, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, ग्राउंड क्लियरेंस और एडवेंचर स्टाइल दिया गया है। इसमें एक बड़ा साइड पैन, स्टाइलिश बैली पैन, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैब रेल, रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप और टायर हगर दिया गया है।