Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Oct, 2024 12:30 PM
Bajaj Pulsar N125 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। यह बाइक दो वेरिएंट- LED Disc और LED Disc Bluetooth में पेश की गई है। LED Disc की कीमत 94,707 रुपए और LED Disc Bluetooth की कीमत 98,707 रुपए एक्स शोरूम है। यह बाइक TVS Raider, Hero Xtreme...
ऑटो डेस्क. Bajaj Pulsar N125 बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। यह बाइक दो वेरिएंट- LED Disc और LED Disc Bluetooth में पेश की गई है। LED Disc की कीमत 94,707 रुपए और LED Disc Bluetooth की कीमत 98,707 रुपए एक्स शोरूम है। यह बाइक TVS Raider, Hero Xtreme 125, Honda Shine और SP125 को टक्कर देगी।
इंजन
इस बाइक में 124.58cc एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 12 पीएस की पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
Bajaj Pulsar N125 में LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल, LED हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और USB चार्जिंग पोर्ट है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें कॉल एक्सेप्ट/रिजेक्ट, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलती है।
कलर ऑप्शन
LED Disc वेरिएंट 3 कलर ऑप्शन- कॉकटेल वाइन रेड, पर्पल फ्यूरी, और सिट्रस रश और LED Disc Bluetooth 4 कलर ऑप्शन- ईबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड, पर्ल मैटेलिक व्हाइट और कैरेबियन ब्लू उपलब्ध हैं।