mahakumb

ये लड़की दुनिया जीतने वाली है लेकिन अपने देश में लातों से कुचली गई... विनेश के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बोले बजरंग पूनिया

Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Aug, 2024 08:07 PM

bajrang punia said on vinesh reaching the semi finals

तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने पेरिस ओलंपिक में अपने शुरुआती दो जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहलवान विनेश फोगाट को मंगलवार को ‘भारत की शेरनी' करार दिया।

नेशनल डेस्क: तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने पेरिस ओलंपिक में अपने शुरुआती दो जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली पहलवान विनेश फोगाट को मंगलवार को ‘भारत की शेरनी' करार दिया। विनेश ने मंगलवार को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के शुरुआती मुकाबले में मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी और अपने से ऊंची रैंकिंग वाली यूक्रेनी ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की
बजरंग ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की। उन्होंने चार बार की विश्व चैम्पियन और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन (कांस्य पदक विजेता) को हराया।'' बजरंग, विनेश और पूर्व ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ पिछले साल की शुरुआत में दिल्ली में लंबे धरने का नेतृत्व किया था।

ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी
बजरंग ने लिखा, ‘‘मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में ‘सिस्टम' से हार गई थी।'' विनेश ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीय चैंपियन और 2018 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लिवाच को 7-5 से हराया बजरंग ने इसके बाद एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘‘ विनेश की जीत पर समझ नहीं पा रहा हूं कि कैसी प्रतिक्रिया दूं। पता नहीं चल पा रहा है कि हम खुश हो रहे हैं या रो रहे हैं। सारा भारत ही इस पदक की राह देख रहा है। हर किसी की आंखें नम हैं। ऐसा लग रहा है जैसे विनेश अकेली नहीं बल्कि सारे देश की सभी महिलाएं लड़ रही हों।''

सोना भारत आए, हमारी यही दुआ
उन्होंने लिखा, ‘‘ विनेश, आप सच में ही रिकॉर्ड कायम करने के लिए पैदा हुई हैं। इतनी मुश्किलें झेलने के बाद भी आप लक्ष्य पर आंख गड़ाए बैठी हो। हमारी यही दुआ है कि बस यह सोना भारत आए।'' विनेश अंतिम चार मुकाबले में आज रात में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज का सामना करेंगी। इस मुकाबले में जीत से उनका रजत पदक पक्का हो जायेगा। जबकि हार के बाद उन्हें कांस्य पदक का प्लेऑफ खेलना होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!