Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Dec, 2024 07:52 PM
गंजेपन से परेशान लाखों लोगों के लिए मेरठ में सस्ता इलाज उपलब्ध कराने का दावा किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर वायरल होकर हजारों की भीड़ खींच ली। बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस ने मेरठ में दो दिन का कैंप लगाया, जहां 20 रुपये में दवा लगाकर बाल उगाने...
नेशनल डेस्क : गंजेपन से परेशान लाखों लोगों के लिए मेरठ में सस्ता इलाज उपलब्ध कराने का दावा किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर वायरल होकर हजारों की भीड़ खींच ली। बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस ने मेरठ में दो दिन का कैंप लगाया, जहां 20 रुपये में दवा लगाकर बाल उगाने का दावा किया गया। इलाज के लिए सिर मुंडवाना और 300 रुपये में नारियल तेल खरीदना जरूरी बताया गया।
आयोजकों को उम्मीद से ज्यादा भीड़ होने पर कैंप बैंकेट हॉल से खुले मैदान में शिफ्ट करना पड़ा और टोकन सिस्टम लागू किया गया। दावा है कि एक हफ्ते में रोएं दिखने लगते हैं और कुछ महीनों में पूरे बाल उग आते हैं। इस दौरान इलाके में जाम लग गया, और सैलून वालों की भी खूब कमाई हुई।
दवा लगाकर बाल उगाने का दावा
वायरल वीडियो में अपने बाल खो चुके लोगों के सिर पर विशेष दवाई लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले लोग मेरठ के बिजनौर के रहने वाले हैं और दिल्ली के मंडोली इलाके में काफी वक्त से इस तरह का कैंप चला रहे हैं।
कुछ महीनों में बाल आने का दावा
दवा लगाने वाले अनीस बताते हैं कि वो इस इलाज के केवल 20 रुपए चार्ज करते हैं, बाकी तेल की शीशी 300 रुपए में अलग से लेनी होती है। अनीस के अनुसार इलाज कराने वाले को पहले अपना सिर उस्तरे से मुंडवाना पड़ता है, फिर वो दवा लगाते हैं और फिर घर जाकर बताई गई विधि से नारियल का तेल लगाना होता है। एक सप्ताह में गंजे सिर पर छोटे छोटे रोएं दिखने लगते हैं और फिर कुछ महीनों में पूरे बाल आ जाते हैं।
देश-दुनिया से इलाज कराने आते हैं लोग
अनीस कहते हैं कि उनके दिल्ली सेंटर पर भारत के कोने कोने से तो लोग इलाज कराने आते ही हैं, विदेश से भी अक्सर लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की रहमत है कि लगभग सभी को सटीक फायदा होता है। कैंप स्थल के आसपास सैलून की दुकान लगाने वाले की भी चांदी हो गई,सिर मुंडवाने के लिए लोग सैलून पर भी लाइन लगाते दिखाई दिए।