भारत के इस राज्य में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के Telecast पर प्रतिबंध, जानें क्या है मामला

Edited By Paras Sanotra,Updated: 22 Jan, 2024 12:48 PM

ban on telecast of ram lalla pran pratistha in this state of india

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार है।

नेशनल डेस्क: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार है। पूरे भारत में उत्सव मनाया जा रहा है और चारों तरफ 'राम' नाम की गूंज है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 22 जनवरी को केंद्र सरकार के द्वारा  पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में जाने से इंकार कर दिया है। इसी बीच तमिलनाडु से खबर सामने आई है कि राज्य सरकार ने कथित तौर पर पूरे राज्य के मंदिरों में अयोध्या में राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के सीधे प्रसारण पर रोक लगा दी है। इसको लेकर भाजपा ने स्टालिन सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। 

गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा के लाइव टेलीकास्ट पर प्रतिबंध के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी प्रकार की पूजा, अर्चना और अन्नदानम (गरीब भोजन) व भजनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है जोकि सही नहीं है क्योंकि यह संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने अपनी सफाई देते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य में ऐसा किसी भी प्रकर का कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और सरकार ने इस याचिका को राजनीति से प्रेरित बताया।

इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य सरकार ने सोमवार 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भगवान राम के 200 से अधिक मंदिर हैं। HR&CE द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी प्रकार की पूजा, भजन-कीर्तन, प्रसादम की अनुमति नहीं है। वित्त मंत्री ने बताया कि कांचीपुरम जिले में प्रधानमंत्री जी के अयोध्या से सीधे प्रसारण के लिए 466 LED स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। इनमें से 400 से अधिक स्थानों पर पुलिस ने प्रसारण को रोकने के लिए या तो स्क्रीन जब्त कर ली है या पुलिस बल तैनाती कर दी है। उन्होंने कहा कि DMK हिंदू विरोधी है जो ऐसा काम कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!