Edited By Rahul Singh,Updated: 08 Jan, 2025 05:45 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ‘बांगला शस्य बीमा' योजना के तहत लगभग नौ लाख किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की। बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘बांगला शस्य...
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ‘बांगला शस्य बीमा' योजना के तहत लगभग नौ लाख किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की। बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘बांगला शस्य बीमा' योजना के तहत, अब हम नौ लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 350 करोड़ रुपए जारी कर रहे हैं।''
उन्होंने कहा कि यह सहायता उन सभी किसानों को प्रदान की जा रही है जिनकी फसलें खरीफ सीजन के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसानों को फसल बीमा के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है, क्योंकि हमारी राज्य सरकार आलू और गन्ने सहित सभी फसलों के लिए संपूर्ण बीमा प्रीमियम का भुगतान करती है।''
यह भी पढ़ें- भांजी की शादी से मामा नहीं था खुश, Reception के भोजन में मिला दिया जहर
उन्होंने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि वर्ष 2019 में अपनी स्थापना के बाद से राज्य सरकार ने अकेले‘बांगला फसल बीमा'योजना के तहत 1.12 करोड़ प्रभावित किसानों को कुल 3,562 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है। हम हमेशा बंगाल के किसानों के साथ रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।''