mahakumb

Bangladesh में 20 आवामी नेताओं की हत्या; उपद्रवियों के हिंदुओं पर हमले बढ़े, महिलाओं को बना रहे निशाना (Videos)

Edited By Tanuja,Updated: 07 Aug, 2024 04:44 PM

bangladesh attacks on hindu houses temples businesses go on

बांग्लादेश में अशांति चरम पर पहुंच चुकी है। उपद्रवियों ने मंदिरों के बाद अब हिंदू घरों को निशाना  बनाया और महिलाओं पर हमले किए । ये सिलसिला

Dhaka: बांग्लादेश में अशांति चरम पर पहुंच चुकी है। उपद्रवियों ने मंदिरों के बाद अब हिंदू घरों को निशाना  बनाया और महिलाओं पर हमले किए । ये सिलसिला  शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद शुरू हुआ । इस  हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया तथा अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम 2 हिंदू नेताओं  की हत्या कर दी गई।  स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को नौकरी में कोटा देने के मुद्दे पर छात्रों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद  हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में अवामी लीग के 20 नेताओं के शव मिले हैं।   

 

"भारत के सेक्युलर हिंदुओं, अपनी आँखें खोलो"

“इस्लामवादी आतंकवादी बांग्लादेश में कैसे घरों में घुसकर लड़कियों को उठा रहे हैं।

ये चीख़ तुम्हारे कानो को भेद रहे हो तो ज़िंदा हो अभी 🙏

नहीं तो शरीर मात्र ज़िंदा है तुम्हारा बस आत्मा नहीं 😡 pic.twitter.com/w91KfVPCKf

— Prof. Sudhanshu (@Sudanshutrivedi) August 5, 2024

 

PunjabKesari

समुदाय के नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद नेता काजोल देबनाथ ने यहां समूह की एक बैठक से इतर ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘हमने देश के विभिन्न हिस्सों में हुई बर्बरता की कुछ घटनाओं को संकलित किया है, जिससे हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय चिंतित हैं।'' देबनाथ ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दो हिंदू नेताओं की उत्तर-पश्चिमी सिराजगंज और रंगपुर में हत्या कर दी गई, जो हसीना की अवामी लीग पार्टी के नेता थे। उन्होंने कहा कि परिषद अभी और जानकारी एकत्र कर रही है। 

ढाका में एक बड़ी हिंदू सोसायटी के गेट पर जमाते इस्लामी के हिंसक जिहादियों की भीड़ आती है और गेट खोलने की कोशिश कर रही है

और चिल्ला रही है गेट खोलो हम हिंदुओं को मारेंगे गेट खोलो हम हिंदुओं को मारेंगे#HindusUnderAttack #SaveBangladeshiHindus #alleyesonbangladeshhindhu pic.twitter.com/62R1vnCsjB

— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) August 6, 2024

PunjabKesari

देबनाथ ने कहा कि हमलावरों ने ‘‘दुकानों, मंदिरों और घरों में लूटपाट की और हिंदू महिलाओं पर हमला किया।'' परिषद के नेताओं के अनुसार, जिन जिलों में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके घरों या व्यवसायों पर हमला किया गया, उनमें पंचगढ़, दिनाजपुर, रंगपुर, बोगुरा, सिराजगंज, शेरपुर, किशोरगंज, पश्चिम जशोर, मगुरा, नरैल, दक्षिणपश्चिम खुलना, पटुआखली, सतखीरा, मध्य नरसिंगडी, तंगैल, उत्तर पश्चिम लक्खीपुर, फेनी, चटगांव और हबीगंज शामिल हैं।

 

Another Proof of Hindus getting attacked in Bangladesh

But but but Halala kid Zubair is telling Hindus are Safe 🤡

Retweet maximum so that it can reach masses pic.twitter.com/UEazoWkGkX

— Randomsena (@randomsena) August 6, 2024

परिषद के महासचिव राणा दासगुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘स्थिति गंभीर है और पूरे बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम सेना से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमलावरों को तुरंत सजा दिलाने का आग्रह करते हैं।''  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!