Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Mar, 2025 09:01 AM

बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद वनडे से रिटायरमेंट लिया था। रहीम ने भी सोशल...
नेशनल डेस्क: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद वनडे से रिटायरमेंट लिया था। रहीम ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
35 वर्षीय रहीम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मैं आज से वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं।" बांग्लादेश की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड से हार गई थी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस तरह टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई।
संन्यास पर क्या बोले रहीम?
उन्होंने लिखा, "हमारी वैश्विक उपलब्धियां भले ही सीमित रही हों, लेकिन जब भी मैंने अपने देश के लिए मैदान पर कदम रखा, पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ अपना 100% दिया।" रहीम ने वनडे क्रिकेट में 274 मैच खेले, 49 अर्धशतक और 9 शतक की मदद से 7795 रन बनाए। वह तमीम इकबाल के बाद बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
2006 में किया था डेब्यू
मुश्फिकुर रहीम ने अगस्त 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 243 कैच लपके और 56 स्टंपिंग की। उनके वनडे से संन्यास के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया है, लेकिन वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट में खेलते रहेंगे।